
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,318 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 10,967 ठीक हुए और 465 मौतें हुईं. वहीं कल देश में कोरोना के 10,549 नए केस सामने आए और 488 लोगों की मौत हुई थी. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34,555, 431 हो गई थी. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 110,133 थी.कोरोना से 9,868 लोग ठीक हुए थे. जिसके बाद कुल 33,977,830 लोग कोरोना से ठीक बताए गए थे. वहीं कल 83,88,824 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.