अन्य

हिंदी प्रचारिणी सभा समाज के हर वर्ग को प्रेरणादायक कार्य करने वाले व्यक्तित्व को सम्मानित करेगी-संगम

18 मई 23 सदभावना न्यूज अजय पांडेय ,जबलपुर – देश की एकमात्र संस्था जो हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु संकल्पित है और सतत हिंदी प्रचार प्रसार हेतु कार्य कर रही है ने समाज के हर वर्ग को सम्मानित किया है और निरंतर प्रेरणादायक कार्य करने वाले व्यक्तित्व को सम्मानित करेगी उक्त बातें प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार गुंडाल विजय कुमार ने कही।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 18.05.2023 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि सम्मान श्रृंखला में पत्रकारिता सम्मान 2023 युवराज सिंह दैनिक प्रभात जयपुर राजस्थान व राजवीर शर्मा दैनिक आचरण अम्बाह मुरैना मध्यप्रदेश। समाजसेवी सम्मान 2023 कन्हैयालाल साहू भाटापारा छत्तीसगढ़ व डॉ मानवेन्द्र सिंह रोहतक हरियाणा एवं शिक्षाविद सम्मान 2023 डॉ जीतेन्द्र कुमार पाण्डेय रीवा मध्यप्रदेश, देवेन्द्र कुमार मिश्रा जबलपुर मध्यप्रदेश व रत्नाकर रावसाहेब हुसे अंबड महाराष्ट्र को प्रदान किया गया है।
युवराज सिंह व राजवीर शर्मा समाचारपत्र के माध्यम से हिंदी प्रचार कार्य कर रहे हैं। समाजसेवी कन्हैयालाल साहू नियमित रक्तदाता है एक सौ बार रक्तदान कर चुके हैं व एम्स रायपुर छत्तीसगढ़ को देहदान की घोषणा की है। कन्हैयालाल साहू शिक्षाविद है व पदस्थ विद्यालय में एक हजार रुपए प्रतिमाह सहयोग प्रदान करते हैं साथ ही छंद विधा में रचनाएं, बाल साहित्य का सृजन व कुशल चित्रकार भी हैं। डॉ मानवेन्द्र सिंह शिक्षक लेखक व साहित्यकार हैं साथ ही सामाजिक कार्यों के साथ हिंदी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। डॉ जीतेन्द्र कुमार पाण्डेय रीवा मध्यप्रदेश , देवेन्द्र कुमार मिश्रा जबलपुर मध्यप्रदेश व रत्नाकर रावसाहेब हुसे अंबड महाराष्ट्र शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।
सभी सम्मानित मनीषियों को डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, प्रदीप मिश्रा अजनबी, लाल सिंह किरार, अजय पांडेय, राजकुमारी रैकवार राज, सुशील राठौड़, दिलीप अग्रवाल, डॉ शिव शरण श्रीवास्तव अमल, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने बधाई दी है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button