अन्य
संस्थागत शिक्षा न ले पाने वालो के लिए इग्नू वरदान की तरह : प्रो. सीमा
सद्भावना का प्रतीक संवाददाता
गुरवलिया बाजार कुशीनगर
इग्नू ने भारत की शिक्षा की गुणवत्ता में मील का पत्थर स्थापित किया है। नौकरी करने वाले या किसी कारण से संस्थागत शिक्षा न ले पाने वालों के लिए इग्नू वरदान की तरह है। कुशीनगर में स्थापित इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) इग्नू अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर सीमा त्रिपाठी ने इग्नू की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताते हुए इग्नू के लचीलापन और इसकी महत्ता की चर्चा की। उन्होंने छात्रों को उनकी अध्ययन सामग्री, परामर्श कक्षा, असाइनमेंट, परीक्षा आदि के संबंध मे भी जानकारी दी। प्रो त्रिपाठी ने छात्रों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया और उनकी पढ़ाई से संबंधित जिज्ञासाओं को भी शांत किया। मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रामभूषण मिश्र ने भी नव प्रवेशित छात्रों को संबोधित किया। संचालन हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और इग्नू के सह समन्वयक डॉ गौरव तिवारी ने किया। कार्यक्रम में डॉ सत्यप्रकाश, नेबुलाल, सोनू शर्मा, विनीत शुक्ला सहित इग्नू के नव प्रवेशी विद्यर्थियो की उपस्थिति रही।