कुशीनगर
खखन अधिकारी ने सीज किया अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर ट्राली
सद्भावना का प्रतीक
खड्डा, कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कौवासार खजुरिया माईनर में धड़ल्ले से चल रहा सिल्ट खनन को गुरुवार को खनन अधिकारी ने सुबह चार बजे से छापेमारी कर दो ट्रेक्टर ट्राली को सीज कर दिया। क्षेत्र के कौवासार में खनन अधिकारी अभिषेक सिंह ने खजुरिया माईनर में हो रहे सिल्ट खनन के दौरान दो ट्रेक्टर ट्राली को सीज कर दिया। खनन अधिकारी के गश्त के दौरान पहला ट्रेक्टर ट्राली को कौवासार के पुल पर पकड़ा दुसरा नहर में सिल्ट लोड करते। दोनों ट्रेक्टर ट्राली को थाना नेबुआ में सीज की कार्रवाई करते हुए थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। इस कारवाई से अवैध खनन धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। खान अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि चार दिनों से इन धंधेबाजों की छापेमारी कर पकड़ने का अभियान चल रहा था। दोनों ट्रेक्टर ट्राली एक ही वाहन स्वामी का है उसके भी खिलाफ कार्रवाई किया जा रहा है। माईनर में लगभग आठ सौ मिटर तक सिल्ट की अवैध खोदाई कर सिल्ट को धंधेबाजों ने ठिकाने लगा दिया है।
नहर में सिल्ट की अवैध खनन पर अभी तक सिंचाई विभाग ने गंभीरता से नहीं लिया है।