कुशीनगरकौशांबी

मथौली में दिनभर जल रही स्ट्रीट लाइटे,हजारों यूनिट बिजली हो रही बर्बाद

सद्भावना का प्रतीक
मथौली बाजार, कुशीनगर। सरकार की तरफ से बिजली बचाने की तमाम कवायद विभागीय लापरवाही के चलते फ्लॉप साबित हो रही है। नगर पंचायत मथौली के कई वार्डों में रात को अंधेरा पसरा रहता है। कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब रहने से नगरवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके विपरीत वार्ड में लगी स्ट्रीट लाइटें लगातार दिनभर जलती रहती है। इससे सैकड़ों यूनिट बिजली प्रतिदिन बर्बाद हो रही है। सब कुछ जानकर जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
बता दें कि इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से नगरवासियों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ दिन में स्ट्रीट लाइट जलने से हजारों यूनिट बिजली बर्बाद हो रही है। बिजली खपत को लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों को परवाह नहीं हैं। जबकि स्ट्रीट लाइटों को बंद व चालू करने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। वार्ड नंबर 07 अटल बिहारी बाजपेयी नगर रगड़गंज जाने वाले पीच में कई जगह पोल पर दिनभर नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइटे जल रही है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 12 सरदार भगत सिंह नगर में नहर की पटरी पर लगे स्ट्रीट लाइट जल रही थी। वार्ड नंबर 13 महात्मा गांधी नगर सोनारी गली में पिछले कई दिनों से स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं, लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई खबर नहीं है। जबकि नगर के कई वार्डों में स्ट्रीट लाइटे खराब भी हो चुकी है, नगर पंचायत द्वारा उक्त लाइट को अब तक लगवाया नहीं गया है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी बिजली विभाग या नगर पंचायत को नहीं है। इस संबंध में नगरवासियों के शिकायत के बाद भी दोनों विभागों की सेहत पर असर नहीं पड़ा रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button