कुशीनगर
घने कोहरे का कहर ट्रक और बस की टक्कर में छ : घायल
सद्भावना का प्रतीक
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।हाटा कोतवाली क्षेत्र के पंचायत के तितिला चौराहे के पास नेशनल हाईवे 28 पर तेज रफ्तार भूसा लदी ट्रक और बस में जोरदार टक्कर में छः लोग घायल हो गए।
घटना गुरुवार की सुबह 5:00 की बताई जा रही है।जब घना कोहरा छाया हुआ था तभी नेशनल हाईवे 28 पर स्थित तितिला चौराहे के समीप गोरखपुर से कसया की तरफ जा रही है तेज रफ्तार भूसा लदा ट्रक आगे चल रही प्राइवेट बस में पीछे से ठोकर मार दिया।और बस को रगड़ते हुए मौके से फरार हो गया। ठोकर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए।और घायल यात्रियों को बाहर निकालवाकर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने दो घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।