अन्य
राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर अंदेशनगर फार्म में रक्तदान शिविर समेत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
कमलजीत सिंह
लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के अंदेशनगर स्थित केंद्रीय पशु प्रजनन फार्म (सीसीबीएफ) में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का आयोजन सीसीबीएफ के प्रभारी इंजीनियर पवन कुमार के नेतृत्व में किया गया।
जानकारी के मुताबिक भारत देश में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में डाक्टर वर्गीस कुरियन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके प्रयासों से भारत देश दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बन गया और उन्हें श्वेत क्रांति के जनक के रूप में सम्मानित किया जाता है। डॉक्टर कुरियन का जन्म 26 नवंबर 1921 को केरल में हुआ था। उनके जन्मदिवस 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं0और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया जाता है।
डाक्टर वर्गीस कुरियन के जन्मदिन के अवसर पर अंदेशनगर स्थित केंद्रीय पशु प्रजनन फार्म (सीसीबीएफ) में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का आयोजन सीसीबीएफ के प्रभारी इंजीनियर पवन कुमार के नेतृत्व में किया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान सीसीबीएफ में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें फार्म के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही फार्म में दुग्ध उत्पादन के बारे में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दुग्ध उत्पादन के महत्व और इसके लाभों के बारे में चर्चा की गई। वहीं फार्म के पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर एक चर्चा आयोजित की गई, जिसमें पशुओं के स्वास्थ्य के महत्व और इसके लिए आवश्यक उपायों के बारे में चर्चा की गई। इन कार्यक्रमों के माध्यम से, सीसीबीएफ के प्रभारी इंजीनियर पवन कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर दुग्ध उत्पादन के महत्व को बढ़ावा देने और लोगों को इसके बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान सीसीबीएफ के समस्त अधिकारियों समेत तमाम कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।