उत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर को अक्टूबर तक मिलेगा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट

  • कूड़े से बनेगी कम्पोस्ट खाद

कुशीनगर। पर्यटक स्थली कुशीनगर को अक्टूबर 2022 तक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट मिल जाएगा। एक एकड़ जमीन में 6.14 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्लांट का कार्य शासन ने अक्टूबर तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। प्लांट के क्रियाशील हो जाने के बाद न केवल नगर के कूड़े कचरे का निस्तारण होगा, बल्कि कूड़े से कम्पोस्ट खाद बना किसानों को उसकी बिक्री भी की जायेगी। प्लांट के लगने से प्रदूषण रहित वातावरण मिलेगा, जिससे पर्यावरण की भी रक्षा हो सकेगी।

प्लांट की स्थापना का कार्य कंस्ट्रक्शन एन्ड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) को मिला है। महंथ अवैद्यनाथ नगर वार्ड नम्बर 22 में नगरपालिका ने सीएनडीएस को एक एकड़ भूमि मुहैया कराई है। प्लांट में जनवरी माह से मिट्टी भराई व समतलीकरण का कार्य चल रहा है। कुछ दिनों में प्रोसेसिंग प्लांट, गोदाम, वाटर रिक्वायरमेंट एरिया, कवर्ड व अनकवर्ड एरिया, चारदीवारी, गार्ड रूम,कार्यालय भवन, डंपिंग ग्राउंड आदि का कार्य शुरू हो जायेगा। नगर में कूड़े का निस्तारण बड़ी समस्या बनता जा रहा था। डंपिंग ग्राउंड न होने से सफाई कर्मचारी सड़कों के किनारे कूड़ा फेंक देते थे। जिससे प्रदूषण बढ़ रहा था। सड़क से होकर गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध से दिक्कत होती थी। प्लांट के लगने से समस्याओं से निजात मिलेगी।

सीएनडीएस के स्थानिक अभियंता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया अक्टूबर तक कार्य पूरा करने के निर्देश हैं। उस अनुरूप कार्य किया जा रहा है। नियत अवधि में प्लांट बनाकर नगरपालिका को हस्तांतरित कर दिया जायेगा। इस सम्बंध में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्त ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के 27 वार्डो से प्रतिदिन 30 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। कूड़ा प्रबंधन व निस्तारण बड़ी समस्या है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बहुआयामी है। पर्यावरण की रक्षा होगी साथ ही कूड़े से खाद बनने से नगरपालिका की आय भी बढ़ेगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button