उत्तर प्रदेशकुशीनगर

हीरक जयंती समारोह की तैयारियां पूरी, राज्यपाल सहित कई मंत्री करेंगे शिरकत

कुशीनगर। पावानगर महाबीर इंटर कालेज फाजिलनगर के 75 वर्ष पूरे होने पर 19 नवम्बर को आयोजित हीरक जयंती समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि व उप्र सरकार के श्रम सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीशचन्द द्विवेदी विशिष्ट अतिथि होंगे। देवरिया के सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। देर शाम को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन भी होगा। राज्यपाल कसया में पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री प. राजमंगल पांडेय की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

बुधवार को काॅलेज के प्रबन्धक पूर्व सांसद राजेश पांडेय ने अपने कसया स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता में इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कॉलेज का गौरवपूर्ण अतीत है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने स्वर्ण जयंती समारोह में आकर अपना आशीर्वाद दिया था। हीरक जयंती में राज्यपाल कलराज मिश्र आशीर्वचन देंगे। बताया कि राज्यपाल दोपहर 11.30 बजे कसया में मेरे स्वर्गीय पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री राजमंगल पांडेय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा सपहा चौराहे (राजमंगल पांडेय नगर) में स्थापित की गई है।तत्पश्चात कालेज के हीरक जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निरीक्षण पर जायेंगे। मेरे आवास लंच के बाद वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

पूर्व सांसद ने बताया कि पावानगर महाबीर इंटर कालेज ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में एक अलग मुकाम बनाया है। इस कॉलेज से निकले छात्र देश विदेश में विज्ञान, कला, प्रशासन, सेना,राजनीति व शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं। काॅलेज के शिक्षक व प्रबन्धन उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर छात्रों को योग्य व सामर्थ्यवान नागरिक बना देश व समाज को ताकत प्रदान करने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस दौरान काॅलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अक्षयबर पांडेय व महाबीर पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ. ओंकारनाथ मिश्र मौजूद उपस्थित रहे। जुटेंगे राष्ट्रीय कवि: राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा हरिनारायण ”हरीश” के संचालन में सम्पन्न होगा। विजय तिवारी भोपाल, अना देहलवी दिल्ली, डॉ.नसीम निकहत लखनऊ, पपलू लखनवी, सुनील कुमार बिहार, मुकेश श्रीवास्तव कानपुर समेत राजेश राही, दिनेश तिवारी, अपूर्वा गुप्ता, भावना द्विवेदी का काव्यपाठ आदि काव्य पाठ होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button