ऑटो

ऑल्टो से लेकर ब्रेजा तक, मारुति की कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, यहां चेक करें डिटेल

जैसे ही कैलेंडर ईयर 2022 तक भारत में ऑटो मेकर्स ने अपने वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं. भारत की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने भी अनाउंसमेंट की है कि वह इस जनवरी में कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. वाहनों की कीमत में की गई बढ़ोतरी को ऑफसेट करने के लिए, भारत-जापानी मेकर ने अपनी कारों पर भी कुछ छूट की अनाउंसमेंट की है.

मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) पर ‘एसटीडी’ ट्रिम पर 10,000 रुपए की नकद छूट मिल रही है जबकि इसकी कीमत दूसरे ट्रिम्स पर 15,000 रुपए की नकद छूट मिल रही है. इस पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध हैं. ऑल्टो के सीएनजी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है. एस-प्रेसो पर, मेकर 15,000 रुपए की नकद छूट दे रहा है. 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है.

मारुति वैगन-आर पर मिल रही भारी छूट 

मारुति वैगन-आर पर 10,000 रुपए की नकद छूट मिलती है. इसके अलावा 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है. हालांकि ये ऑफर इन कारों के सीएनजी वेरिएंट के लिए नहीं हैं.

सेलेरियो और स्विफ्ट पर कितना है डिस्काउंट 

मारुति सेलेरियो पर, नए और पुराने दोनों जनरेशन के मॉडल पर कोई नकद छूट नहीं है. हालांकि कार पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है. स्विफ्ट के लिए, 10,000 रुपए की नकद छूट मिलती है. साथ में 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है.

मारुति डिजायर पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट

मारुति डिजायर पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट के साथ 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. मारुति की कॉम्पैक्ट एसयूवी – विटारा ब्रेजा – 5,000 रुपए की नकद छूट के साथ आती है. 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी मिल रही है.

मारुति ईको पर 10,000 रुपए की नकद छूट

Maruti Ertiga पर अभी कोई डिस्काउंट और ऑफर नहीं है. मेकर ईको पर 10,000 रुपए की नकद छूट दे रहा है. साथ में 10,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस के साथ 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button