देशबड़ी खबर

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की अहम बैठक, विजय संकल्प यात्रा से लेकर रैलियों तक इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर आज यानी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से 3 बिंदुओं पर बातचीत हुई. पहली बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा की तारीख और रूट तय करना. दूसरी बीजेपी के बड़े नेताओं की चुनाव पूर्व रैलियों और कार्यक्रम की रूपरेखा और तीसरी क्षेत्रवार बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक और संबोधित करने वाले नेताओं का नाम.

इस अहम बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, बीएल संतोष, स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल और राधामोहन सिंह शामिल हुए. इससे पहले बैठक के बीच से बाहर आकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने बताया की यात्रा के 4 समन्वयक नियुक्त कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भी चर्चा की गई. इसी के साथ पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैलियों को लेकर भी हुई है.

जानकारी के मुताबिक मुख्य चर्चा बीजेपी रथयात्रा के रूट तय करने करने को लेकर हुई. उसका काम पार्टी स्तर पर किया जा रहा है. वहीं क्षेत्रवार बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक को लेकर हुई चर्चा में फैसला किया गया है कि गोरखपुर और कानपुर पार्टी के बूथ अध्यक्षों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक करेंगे. काशी और अवध क्षेत्र की बैठक राजनाथ सिंह करेंगे और पश्चिम और ब्रज क्षेत्र की बैठक गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

सत्ता की चाबी हासिल करने में जुटी पार्टियां

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियां जनता को लुभाने में हुई है. कोई अपने विकास के काम गिनाने में लगे हैं तो कोई एक दूसरे पर निशाना साधकर गलतियां बताने में. कुल मिलाकर सत्ता की चाबी हासिल करने के लिए सभी पार्टियां अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही. हालांकि किसकी सरकार बनेगी ये फैसला चुनावों के बाद ही हो सकेगा. इस बीच एक्जिट पोल से कुछ स्थिति साफ होती दिख रही है.

मंगलवार को आए टाइम्स नाउ-पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी सत्ता में फिर से वापसी कर सकती है. हालांकि पार्टी को सीटों का नुकसान झेलना पड़ सकता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में 312 सीटें जीतने वाली बीजेपी को 2022 के विधानसभा चुनाव में 239-245 सीटें ही मिलने के आसार हैं. इतनी सीटों के साथ बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है. 403 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 202 सीटें होनी जरूरी है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button