विधानसभा में हुआ BSF का अपमान, मिठाई और फूल लेकर बीएसएफ कैंप पहुंचे शुभेंदु अधिकारी, TMC की तरफ से मांगी माफी
![](https://sadbhawnakaprateek.com/wp-content/uploads/2021/11/मिठाई-और-फूल-लेकर-बीएसएफ-कैंप-पहुंचे-शुभेंदु-अधिकारी.jpg)
सीमा पर बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाये जाने को लेकर बंगाल में सियासत जारी है. विधानसभा में बीएसएफ (BSF) के अधिकार क्षेत्र के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने और टीएमसी विधायक उदयन गुहा के बयान के बाद गुरुवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी न्यूटाउन स्थित बीएसएफ के कैंप में पहुंचें और बीएसएफ जवानों को कमल के फूल व मिठाइयों से भरे बर्तन सौंपकर उनका स्वागत किया और टीएमसी विधायक की ओर से माफी मांगी.
दोपहर को न्यू टाउन में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय में शुभेंदु अधिकारी 60 से ज्यादा विधायकों के साथ साउथ बंगाल फ्रंटियर के दफ्तर गए थे. उन्होंने बीएसएफ को सीमा पर अधिकार दिए जाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “विधानसभा में बीएसएफ को लेकर कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. मुझे लगता है कि यह एक अपमान था. इसलिए मैं माफी मांगने आया हूं.”
विधानसभा में बीएसएफ का हुआ अनादर, हम मांगते हैं माफी
West Bengal: LoP Suvendu Adhikari, along with 65 BJP MLAs, visits headquarters BSF's South Bengal Frontier in Kolkata
"Some TMC MLAs used abusive languages for BSF in the Assembly. So we've come here to apologize to BSF officers & thank them for national service," Adhikari says pic.twitter.com/vCONsu6fjy
— ANI (@ANI) November 18, 2021
बीजेपी के मुताबिक इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद बीएसएफ जवानों का सम्मान करना है. बधाई देना है, क्योंकि वे सीमावर्ती क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों से लड़ते हैं, वे देश को बचाने में लगे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने उनकी भूमिका पर सवाल उठाया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ”आपने देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है. हमारा एजेंडा बहुत स्पष्ट है. भारत सरकार ने वह सर्कुलर जारी किया है. बीएसएफ की ताकत बढ़ा दी गई है. बंगाल के लिए यह अच्छी खबर है, लेकिन इस मुद्दे को विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया. बहुतों ने अनादर किया है. इसलिए हम आपसे माफी मांगने आए हैं. बीएसएफ देश और धर्म से परे काम कर रही है.” इस अवसर पर शुभेंदु अधिकारी ने बीएसएफ अधिकारियों से सीमावर्ती क्षेत्रों में गौशाला स्थापित करने का अनुरोध किया. शुभेंदु ने तर्क दिया, “सीमा पर गोमाता को बहुत प्रताड़ित किया जाता है.”
बीएसएफ जवान कर रहे हैं देश के लिए काम
हालांकि, बीएसएफ कार्यालय में खड़े शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया, ”हम राजनीतिक दल के तौर पर नहीं आए हैं. मैं विधायक के रूप में आया हूं. मैं आज आपको खुशखबरी देने आया हूं कि क्षेत्र बढ़ गया है. इस बार सभी अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी. विधानसभा में बीएसएफ को लेकर कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. मुझे लगता है कि यह एक अपमान था. इसलिए मैं माफी मांगने आया हूं.”
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कसा तंज
April 2012.
Gujrat CM Narendra Modi wrote a letter to PM Manmohan Sing opposing the proposal of central Govt related to expansion of BSF power. Modi said that was attack on federal system and state rights.
Now, today BJP has to explain about their stand on that letter.
Waiting.— Kunal Ghosh (@KunalGhoshAgain) November 18, 2021
इस बीच टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कार्यक्रम पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘शुभेंदु बीएसएफ कैंप में जा रहे हैं और घटिया ड्रामा कर रहे हैं. उससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बीएसएफ के सत्ता में आने के खिलाफ पत्र क्यों भेजा था? मोदीजी ने क्यों कहा कि इसने संघीय ढांचे को प्रभावित किया? बीजेपी को बिना जवाब दिए ड्रामा बंद करने दीजिए.”