उत्तर प्रदेशबड़ी खबरसीतापुर

सीतापुर में यात्रियों से भरी बस तालाब में गिरी, 50 जख्मी; 6 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस तालाब में जा गिरी. इस हादसे में 50 लोग जख्मी हो गए. मौके पर प्रशासन की बचाव टीम पहुंची है. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां छह लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार और गुरुवार के दरमियानी रात ये हादसा हुआ.

सीतापुर के रेउसा तंबौर मार्ग पर खरौहा खुरवलिया के पास ये हादसा हुआ है. बस में 60 मजदूर सवार थे. बस सीतापुर के भिठनाकला गांव से मजदूरों को छत्तीसगढ़ लेकर जा रही थी. हादसे के बाद चीखपुकार मच गई. घायल लोग मदद की गुहार लगाने लगे. इसी बीच, किसी ने फोन कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के अधिकारी बचाव टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस हादसे की जांच में जुटी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस बस के मालिक का भी पता लगा रही है. घायलों की इलाज के लिए चिकित्सकों की एक टीम अस्पताल में मौजूद है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अधिकतर लोगों को कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या बस चालक वाहन चलाते समय नशे में था.

घटनास्थल पर मची चीख-पुकार

बताया जा रहा है कि बचाव टीम के पहुंचने से पहले खुद कई यात्री बस के शीशे को तोड़कर बाहर आ गए. इस हादसे में बस को काफी नुकसान पहुंचा है. हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद चीख-पुकार मच गई थी. लोग बचाव-बचाव चिल्ला रहे थे. रात का समय था, लेकिन हादसे की वजह से घटनास्थल पर रात के सन्नाटे में भी काफी शोरगुल सुनाई दे रहा था.

बस के अंदर चारों ओर खून के छींटे बिखरे पड़े दिखाई दिए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है, उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं, अन्य घायलों ने खुद फोन कर घटना के बारे में अपने परिजनों से बात की है. उनके परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं. पुलिस ने बताया कि हादसे के बारे में घायलों से भी जानकारी ली गई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button