देशबड़ी खबर

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे इस नए वेरिएंट को रोकना असंभव, डॉक्टर बोले- अब इसके इलाज पर देना होगा ध्यान

हाल के दिनों में ओमीक्रान के मामले अचानक से पूरे विश्व में बढ़े हैं. विशेषज्ञों की राय है कि इसे रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इंडियन मेडिकल एसोशिएसन के वित्त सचिव डॉक्टर अनिल गोयल ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में बताया कि इसे रोकने की बात करना बेमानी होगा. अधिक जरूरी बात ये है कि  किस तरीके से इसके इलाज और दूसरे पक्षों पर ध्यान दिया जाए.

एम्स में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय ने कहा है कि अभी वक्त आ गया है इस बात पर ध्यान देने का कि हमारे हॉस्पिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को कैसे दुरुस्त किया जाए. बजाए इसके कि वायरस की प्रकृति क्या है.

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि फिलहाल पहली नजर में इस वायरस ने अपने अस्तित्व को बचाने के लिए अपने आपको माइल्ड किया है. इसलिए हम कह सकते हैं कि संभव है आने वाले दिनों में हमारे लिए या वरदान साबित हो इसलिए डरने की जरूरत नहीं सजग रहने की जरूरत है.

तेजी से बढ़ रहे हैं केस

ओमीक्रॉन कोरोना वेरिएंट के मामले अब भारत में भी हैं. वहीं जिन-जिन देशों में कोरोना का ये नया वेरिएंट मिला है वहां हफ्ते भर के भीतर मामले तेज़ी से बढ़े हैं. सबसे पहले इस नए वेरिएंट को रिपोर्ट करने वाले देश दक्षिण अफ्रीका में तो पिछले हफ्ते से इस हफ्ते 388% कोरोना के ज़्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं.

30 देशों पर असर

ओमीक्रॉन कोरोना के मामलों में उछाल ला रहा है. तेजी से फैलने वाले इस वेरिएंट की चपेट में फिलहाल दुनिया के करीब 30 देश हैं.  27 नवंबर तक यानी हफ्ते भर पहले 11 देशों में इस नए वेरिएंट की पुष्टि हुई और इसमें बोत्सवाना और नीदरलैंड को छोड़ दें तो बाकी 9 देशों में 3% से लेकर 388% तक पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते कोरोना के मामले बढ़े हैं. इजरायल में 78%, हांग कांग में 27% , इटली में 24%, चेक गणराज्य में 11% और बेल्जियम में 10% तक ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं.

इन देशें में भी मौजूदगी

बाकी देशों में जहां हाल के दिनों में इस नए वेरिएंट की मौजूदगी देखी गई है उनमें फ्रांस में 55%, स्पेन में 45%, नॉर्वे में 29%, दक्षिण कोरिया में 25%, पुर्तगाल में 19% और कनाडा में पिछले हफ्ते से इस हफ्ते 15% ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button