देश

Delhi NCR में प्रदूषण के कारण स्कूल, कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के निर्देश, ऑफलाइन क्लासेज़ पर पाबंदी

दिल्ली के बाद अब एनसीआर में भी स्कूल बंद किये जाएंगे. वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के निर्देश दिये गये हैं. केंद्र के एयर क्वालिटी पैनल ने शुक्रवार, 03 दिसंबर 2021 को इस संबंध में आदेश दिया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर की हवा में बढ़ते प्रदूषण के स्तर पर लगाम लगाने के लिए कई निर्देश जारी किये. जिनमें से एक है सभी शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन क्लासेज़ पर पाबंदी.

आयोग ने कहा कि ‘दिल्ली के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर (NCR) में भी सभी स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. सिर्फ ऑनलाइन मोड पर क्लास लेने की अनुमति होगी. हालांकि परीक्षाओं के संचालन और लैबोरेटरी प्रैक्टिकल्स के लिए स्कूल, कॉलेज या अन्य संस्थान खोले जाने की अनुमति रहेगी.’

सुप्रीम कोर्ट ने भी बरती थी सख्ती

एक दिन पहले प्रदूषण के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी सख्ती बरती थी. चीफ जस्टिस ने कहा था कि ‘जब बड़ों को वर्क फ्रॉम होम दिया जा रहा है, तो बच्चों को स्कूल क्यों जाना पड़ रहा है?’ इसके बाद दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया था.

अब एयर क्वालिटी कमीशन ने दिल्ली समेत एनसीआर में आने वाले सभी राज्यों को प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए जारी नियमों का पालन करने के लिए कहा है. इसमें एनसीआर में सभी इंडस्ट्री में सिर्फ सोमवार से शुक्रवार 8 घंटे काम करने की अनुमति, डीजल जेनरेटर पर प्रतिबंध समेत अन्य निर्देश शामिल हैं. सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

बुधवार को दिल्ली की हवा ‘Very Poor’ की श्रेणी में थी, जो गुरुवार को ‘गंभीर’ (Severe) की श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई (Delhi AQI) 416 था. जबकि बुधवार को औसत एक्यूआई 370 रहा था.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button