देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,091 केस सामने आए, रिकवरी रेट 98.25 फीसदी किया गया दर्ज
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 13,091 नए केस सामने आए हैं. रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,878 लोग ठीक हुए, जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,38,00,925 हो गई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,38,556 है जो कि पिछले 266 दिनों में सबसे कम है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 38 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.18% है जो कि पिछले 48 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.
वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 1 अरब 10 करोड़ 23 लाख 34 हजार 225 खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें से 57 लाख 54हजार 817 खुराक बुधवार को दी गई. कोविन पोर्टल के अनुसार कुल खुराक में से अब तक 74 करोड़ 68 लाख 57 हजार 853 खुराक पहली और 35 करोड़ 58 लाख 66 हजार 887 दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,094 नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,094 नए मामले आए और 17 मरीजों ने जान गंवाई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 66,20,423 पर पहुंच गयी और मृतकों की संख्या 1,40,447 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण के कारण मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
दिल्ली में कोविड के कारण अक्टूबर में सिर्फ चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रामक रोग ने सितंबर में पांच संक्रमितों की जान ली थी. वहीं नवंबर में अबतक संक्रमण से मौत का मामला सामने नहीं आया है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक संक्रमण के 14,40,230 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 14.14 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृतक संख्या 25,091 पर स्थिर है.
कल से 14.2 फीसदी ज्यादा
वहीं कल भारत में कोरोना वायरस के 11,466 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.25% पर पहुंच गया था, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 11,961 लोगों ने कोरोना को मात दी थी, जिसके बाद से कोरोना से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 3,37,87,047 हो गई थी. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 फीसदी से कम थे, यह आंकड़ा फिलहाल 0.41% है. संख्या के आधार पर देश में एक्टिव मरीज 1,39,683 हैं, जो पिछले 264 दिनों में सबसे कम है.