देश

लिएंडर पेस ने गोवा में शुरू किया जनसंपर्क अभियान, चुनाव लड़ने के लिए कसी कमर, होंगे TMC का चेहरा!

पूर्व टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. हाल में गोवा की राजधानी पणजी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के गोवा दौरे के दौरान उनकी उपस्थिति में टीएमसी में शामिल होने वाले पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने गुरुवार से अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया.

बता दें कि तृणमूल में शामिल होने के बाद पेस ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. हालांकि उन्होंने इसपर फैसला ममता पर छोड़ दिया था. तृणमूल ने गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. गोवा दौरे के दौरान ममता ने साफ कर दिया था कि वह गोवा में क्षेत्रीय दलों के साथ चुनावी गठबंधन करेंगी. लिएंडर पेस ने कहा था कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन ममता दीदी को ही इसका फैसला करने दीजिए. माना जा रहा है कि लिएंडर गोवा में तृणमूल का चेहरा होंगे. वहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

लिएंडर पेस ने मछुआरों और पूर्व स्वंत्रतता सेनानी से की मुलाकात

गुरुवार को जनसंपर्क शुरू करने के बाद लिएंडर पेस ने ट्वीट किया, ” एंबेलिम में स्वतंत्रता सेनानी जूलियाओ मेनेजेस के घर पर जाकर सम्मान देने और कोलीवाड्डो डॉकयार्ड में मछुआरों के साथ बातचीत करके, उनकी समस्याओं और आकांक्षाओं को सुनकर अपना अभियान #NaveSakalichiBhasabhas शुरू करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैं वास्तव में बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं.”

गोवा में टीएमसी का चेहरा हो सकते हैं लिएंडर पेस

बता दें कि टीएमसी में शामिल होने के बाद 48 वर्षीय पूर्व टेनिस स्टार ने कहा था-“ममता बनर्जी के साथ मेरा रिश्ता कई साल पुराना है. ममता दीदी जब कुछ कहती हैं तो वह करती हैं. वह एक सच्ची चैंपियन हैं. ममता बनर्जी ने गोवा की जनता को संबोधित करते हुए कहा था-“मैं आपकी बहन की तरह हूं.मैं यहां सत्ता हथियाने नहीं आई हूं. अगर हम मुसीबत के समय में लोगों की मदद कर सकें तो यह मेरे दिल को सुकून पहुंचाता है. आप अपना काम करें और हम इसमें आपकी मदद करेंगे. मैं गोवा को भविष्य में एक मजबूत राज्य बनते देखना चाहती हूं. मैं गोवा में एक नई सुबह देखना चाहती हूं.” बता दें कि गोवा चुनाव में लिएंडर पेस ममता बनर्जी का चेहरा हो सकते हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button