देश

मुंबई में ओमीक्रॉन का तीसरा केस मिलने से हड़कंप, तंजानिया से लौटे धारावी के मौलाना निकले पॉजिटिव

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं ओमीक्रॉन वायरस (Maharashtra Omicron) का खतरा भी गहराता जा रहा है. मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के ओमीक्रॉन वायरस का पहला मामला सामने आया है. तंजानिया से लौटे व्यक्ति में नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है. वह फिलहाल सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती है. यह जानकारी बीएमसी (BMC) की तरफ से दी गई है. मुंबई का धारावी पहले भी कोरोना का हॉटस्पॉट रह चुका है. एक बार फिर से नया वेरिएंट मिलने से चिंता बढ़ने लगी है.

मुंबई में कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) का तीसरा केस सामने आया है. 49 साल का शख्स 4 दिसंबर को तंजानिया से मुंबई वापस लौटा था. शख्स धारावी इलाके का रहने वाला है, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसे इलाज के लिए मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में ओमिक्रोन वायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि उसमें वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला है. यह शख्स धारावी (Dharavi Man Corona Positive) की एक मस्जिद में मौलाना है. हैरानी की बात ये है कि मौलाना ने अभी तक करोना वैक्सीन नहीं लगवाई है.

धारावी में मिला ओमीक्रॉन का पहला केस

कोरोना वायरस के 789 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस के 789 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं सात लोगों की मौत हो गई है. अब मुंबई के धारावी में ओमीक्रॉन वेरिएंट का मामला मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पिछले दिनों महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई लेकिन एक बार फिर से केस बढ़ने से डर का माहौल है. बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई थी.

देश के दूसरे राज्यों की तरह ही महाराष्ट्र में भी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर है. इसके बावजूद भी धारावी के रहने वाले मौलाना ने अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है. उसमें अब कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. खबर के मुताबिक मौलाना 4 दिसंबर को तंजानिया से वापस मुंबई लौटा था. अब उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें वह ओमीक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है. अब उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है, जिससे उनका भी टेस्ट कराया जा सके.

धारावी का मौलाना ओमीक्रॉन पॉजिटिव

मुंबई का धारावी पहले भी कोरोना संक्रमण की वजह से चर्चा में रह चुका है. कोरोना की पहली लहर के दौरान धारावी इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरा था. लेकिन प्रशासन ने बहुत ही एहतियात के साथ संक्रमण पर काबू पा लिया था. जिसके बाद पूरे देश में धारावी मॉडल की चर्चा हुई थी. अब ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से तेजी से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.इसके साथ ही प्रशासन की चिंता भी काफी बढ़ गई है. मुंबई का धारावी एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया माना जाता है. यहां पर करीब साढ़े 7 लाख लोग रहते हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button