देश

श्रीनगर में नहीं कोई एक्टिव आतंकी, टारगेट किलिंग के बाद सेना ने 20 से ज्यादा आतंकियों को किया ढेर- बोले DGP दिलबाग सिंह

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों को लेकर अहम जानकारी दी. थ उन्होंने बताया कि आतंकियों की तरफ से आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने के बाद सेना ने कई ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुचाए हैं. उन्होंने बताया कि 20 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है. सभी आतंकवादी, जो हाल ही में नागरिक हत्याओं में शामिल थे, इन मुठभेड़ों में मारे गए हैं. एक ही आतंकी बासित बचा है जिसकी खोज जारी है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया है कि श्रीनगर में कोई भी एक्टिव आतंकी इस समय नहीं है.

डीजीपी ने कहा कि पुलिस अच्छी तरह से जानती है कि प्रोफेशनल ऑपरेशंस कैसे होते हैं. हमने हैदरपुरा घटना की जो सिट बनाई है जांच भी की जा रही है. उन्होंने कहा, सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें होती रही है और अब भी हो रही है लेकिन हम तैयार हैं किसी भी उस पार से रची गई साजिश को विफल किया जाएगा. घुसपैठ की कोशिशों को रोका जाएगा घुसपैठ नहीं होने दी जाएगी. इसके अलावा रामबाग इलाके में हुई मुठभेड़ पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर डीजीपी दिलबाग सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो एक गलत निरेटिव पैदा करते हैं. जो सच्चाई से कोसों दूर होता है. उन्होंने कहा, ”ऐसे लोग हैं जो वास्तविकता को समझते हैं लेकिन कुछ ऐसा कहने की कोशिश करते हैं जो वास्तविकता से दूर है. कुछ लोग हैं जो हत्यारों को बेकसूर समझने लगे हैं.”

नशीले पदार्थों की जब्त पर डीजीपी दिलबाग सिंह का बयान

वहीं हाल ही में नशीले पदार्थों को जब्त करने के मामले पर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि मैं नशीले पदार्थों की भारी जब्ती के लिए जम्मू पुलिस को बधाई देता हूं. पाक से बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी साल भर होती रही. कश्मीर में कई बड़ी जब्ती की गई. इसी तरह जम्मू पुलिस ने भी बड़ी खेप को पकड़ा. डीजीपी के अनुसार यह एक बड़ा कंसाइनमेंट जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ा है एक बड़ी सफलता है जो नारकोटिक्स पाकिस्तान से जम्मू कश्मीर पहुंचा था. ऐसे ही अलग-अलग जिलों में भी मादक पदार्थ पाकिस्तान की तरफ से भेजे जा रहे थे. कई जगह पर ड्रोन के जरिए नारकोटिस की सप्लाई हो रही है जो सीमा पार से भेजी जाती है.

उन्होंने कहा, हमारा मकसद है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को दबोचा जाए क्योंकि पंजाब और जम्मू कश्मीर में सीमा पार से मादक पदार्थो की सप्लाई होती है और हमने बहुत बड़ी हवाला की राशि भी कुछ समय पहले पकड़ी थी जो सीमा पार से आई थी. हमारी कोशिश यही रहती है कि नशीले पदार्थों की तस्करी जो सीमा पार से की जा रही है उस पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके. वहीं जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि जिस ट्रक से कंसाइनमेंट पकड़ा गया है वह हरियाणा का है. ड्राइवर भाग गया था. हमने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है जिसका नाम भरत कुमार है. वह कुरुक्षेत्र हरियाणा का रहने वाला है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button