मोहाली धमाके की जांच के लिए एसआईटी गठित
चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली में सोमवार रात हुए ग्रेनेड हमले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया। इसके अलावा पुलिस की कई टीमें एसआईटी को सहयोग करेंगी। मोहाली घटना के बाद मुख्यमंत्री भगवन्त मान ने मंगलवार सुबह डीजीपी वीके भावरा से पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मोहाली धमाके की जांच पंजाब पुलिस ने शुरू कर दी है। जिस किसी ने भी पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इसी दौरान आप सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिल कर हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी-से-कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी।