प्रदूषण को लेकर हुई कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की बैठक, सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी जाएगी मीटिंग में बनी सहमति
वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को हुई सुनवाई के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है. इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय के सेक्रेटरी आरपी गुप्ता, कमीशन के चेयरमैन एमएम कुट्टी, हरियाणा के मुख्य सचिव, डीजीपी प्रशांत अग्रवाल, राजस्थान के मुख्य सचिव, यूपी के मुख्य सचिव, दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी, यूडी, ट्रांसपोर्ट और इंडस्ट्री के अधिकारी मौजूद रहे.
आज की बैठक में इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन, वाहनों से होने वाले प्रदूषण, क्रांस्ट्रक्शन वर्क और डिमोलिशन से होने वाले प्रदूषण के साथ पावर प्लांट से निकलने वाले धुंए से होने वाले प्रदूषण पर बात हुई. मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पहले से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन कैसे ठीक से हो साथ ही इस विषय को उठाया गया कि कुछ राज्य द्वारा पहले से जारी गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है. आज की बैठक पर बनी आम सहमति को कल यानी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में रखा जाएगा.
पराली पर नहीं हुई चर्चा
पर्यावरण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को हुई इस बैठक में पंजाब सरकार की ओर से कोई शामिल नहीं हुआ. प्रदूषण पर बैठक में पराली पर कोई खास चर्चा नहीं हो सकी. इससे पहले सोमवार को भी इमरजेंसी बैठक बुलाई गई थी. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में प्रदूषण से निपटने को लेकर रणनीति तैयार की गई. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र को निर्देश दिया था कि वह प्रदूषण संकट पर आपात बैठक बुलाए और स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार तक गैर जरूरी निर्माण, परिवहन, ऊर्जा संयंत्रों पर रोक लगाने और कर्मियों को घर से काम करने देने जैसे कदमों पर निर्णय करे.