‘विदेशी ज्ञान लेकर हिंदुत्व पर बोलना उचित नहीं’, राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पलटवार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब से हिंदुत्व को लेकर उठे विवाद पर अब सियासत तेज हो गई है. हिंदुत्व को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर राहुल गांधी के हमले के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. कंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हिंदुत्व पर बोलने से पहले उन्हें (राहुल गांधी) थोड़ा सनातन को जानना होगा. वे विदेशी ज्ञान लेकर आते हैं और हिंदुत्व पर बोलते हैं. ऐसा नहीं हो सकता.’
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘हिंदुत्व जोड़ना सिखाता है तोड़ना नहीं. उन्हें सनातन को समझना होगा, सनातन को आगे बढ़ाने वाले संघ को समझना होगा. गुरुनानक देव जी ने सनातन की धर्म की रक्षा के लिए ही अलग सिख धर्म बनाया था क्या इन्हें मालूम नहीं.’ दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म अलग-अलग हैं. अगर हिंदू हो तो आपको हिंदुत्व की क्या जरुरत?
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में बीजेपी-आरएसएस ने नफरत फैलाई है. जबकि हमारी विचारधारा प्यार और भाईचारे की है. देश में दो विचारधाराएं हैं, एक कांग्रेस और दूसरी आरएसएस की विचारधारा है. आज के समय में बीजेपी और आरएसएस ने समाज में नफरत फैलाई है. उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा एक दूसरे को जोड़कर रखने की, प्यार और भाईयारे की है. लेकिन बीजेपी की नफरत भरी विचारधारा ने इसको ओवरशैडो कर दिया है.
हिंदुत्व के बारे में खुर्शीद के बयानों पर भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना
भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा अपनी नयी पुस्तक में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हराम और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों के जिहादी इस्लाम से करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी दल ने न केवल हिंदुओं, बल्कि भारत की आत्मा को आहत किया है. इस बीच, राजधानी दिल्ली के एक वकील ने खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराके इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की है.
वकील विवेक गर्ग के मुताबिक खुर्शीद ने अपनी पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ में लिखा है, ‘साधुओं एवं संतों के लिए जाने जाने वाले सनातन धर्म और खालिस हिंदूवाद (क्लासिकल हिन्दुइज्म) को हिंदुत्व के एक असभ्य रूप द्वारा एक तरफ धकेला जा रहा है, सभी मानदंडों पर यह राजनीतिक संस्करण हाल के वर्षों के आईएसआईएस और बोको हराम जैसे समूहों के जिहादी इस्लाम के जैसा है.’
भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अयोध्या पर खुर्शीद की पुस्तक लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. उन्होंने कहा, ‘किताब के एक चैप्टर ‘द सेफ्रन स्काई’ में पृष्ठ संख्या 113 पर बोको हराम और आईएसआईएस जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से हिंदुत्व की तुलना की गई है. यह केवल हिंदुओं की भावनाओं को नहीं, बल्कि भारत की आत्मा को आहत करने की कोशिश है.’