टेक

सर्दियों में कर रहे हैं वर्क फ्रॉम होम, बड़े ही काम आएंगे ये 5 सस्ते हीटर

देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. ऐसे में फिर कई लोग घरे से दफ्तर का काम कर रहे हैं, यानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. ऐसे में घर में रहकर आप सर्दी के मौसम में काम कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ सस्ते रूम हीटर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है. इन्हें स्थानीय मार्केट समेत, ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और एमेजॉन से खरीद सकते हैं.

ओर्पट नाम का ब्रांड एमेजॉन पर एक फैन हीटर दे रहा है, जो सफेद कलर में आता है. कॉम्पैक्ट साइज होने के कारण इसे कैरी करना बहुत ही आसान है. इसे कहीं भी रखा जा सकता है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर इसमें कई फीचर्स फीचर्स भी हैं. एमेजॉन पर यह Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater नाम से मौजूद है और इसकी कीमत 1 हजार रुपये है.

Catron कॉम्पैक्ट रूम हीटर

Catron स्मॉल इलेक्ट्रिक हैंडी हीटर है. यह बेहद ही कॉम्पैक्ट साइज का है और इसकी कीमत 544 रुपये है. इसे सीधे प्लग में लगाया जा सकता है. इसमें 400वाट्स का हीटर लगाया गया है. इसमें स्पीड और टाइमिंग कंट्रोल करने का भी विकल्प मौजूद है. इसे ऑनलाइन Catron Small Electric Handy Room Heater नाम से खोज सकते हैं.

अर्बन किंग रूम हीटर

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अर्बन किंग नाम का भी रूम एयर हीटर है, जिसे 789 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह एक स्टैंडिंग ब्लोलर है और यह एक रूम को बड़ी ही आसानी से गर्म रख सकता है. इतना ही नहीं एयर की डायरेक्शन को भी बदल सकते हैं.

ISI सर्टिफाइड रूम हीटर

zigma नाम का रूम हीटर ISI सर्टिफाइड है. यह एक रूम को बड़ी ही आसानी से गर्म रख सकता है. देखने में यह काफी आकर्षक है और इसे फ्लिपकार्ट से 944 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें फैन और टेम्परेचर कंट्रोल करने के लिए कई फीचर्स मौजूद हैं.

कॉम्पैक्ट रूम हीटर की तरह नजर आता है

बाजार में कई ऑयल रूम हीटर मौजूद है, जिनकी कीमत 5 हजार रुपये से भी अधिक होती है. लेकिन आज हम आपको इसी स्टाइल में खड़ा होने वाले कॉम्पैक्ट रूम हीटर के बारे में बता रहे हैं, इसकी कीमत 1195 रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button