उत्तर प्रदेशबरेलीसियासत-ए-यूपी

कचरे की गाड़ी में मिले बैलेट पेपर से भरे 3 बक्‍से, सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, डीएम ने कहा- जांच कराएंगे

बरेली: 2022 विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होनी है. लेकिन इससे बहेड़ी नगर निगम की कचरा ढोने वाली गाड़ी से मतपत्र पकड़े गए हैं. गाड़ी में तीन संदूक बिना सील लगे हुए पाए गए हैं. मतपत्र मिलने पर पूर्व मंत्री सजल इस्लाम ने कहा है कि उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. उन्होंने बताया की बरेली के डीएम का यह कहना है कि मतपत्रों के संदूक गलती से यहां भेज दिए गए हैं. पूर्व मंत्री ने दावा किया कि एग्जिट पोल गलत हैं. मतगणना के दौरान घपला हो सकता है.

मंगलवार शाम 5:00 बजे बहेड़ी नगर निगम की कचरा ढोने वाली एक गाड़ी से मतपत्रों से भरे तीन संदूक आए थे, जिनमें सील नहीं लगी हुई थी. गाड़ी को देखकर सपाइयों ने हंगामा काटा और मौके पर रोक लिया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल गेट पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. सपा कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने पूरे मतगणना स्थल को घेर लिया और कहा कि जब तक इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम अपने घर वापस नहीं जाएंगे.

मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात

बरेली के सीबीगंज में बनाए गए मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. कई थाने की पुलिस और आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. बरेली एसएससी और जिला अधिकारी भी भारी फोर्स के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचे. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जैसी ही मतपत्र गाड़ी में मिलने की सूचना मिली तो कार्यकर्ताओं ने बाकी सभी को फोन करके बुला लिया. भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना स्थल के गेट पर इकट्ठा हो गए. वहीं, सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि जिस गाड़ी में मत पत्र थे, उस गाड़ी का चालक भाग गया. सपाइयों ने यह भी पूछा कि जब कोई गड़बड़ी नहीं थी तो वह गाड़ी छोड़कर भागा क्यों?

चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

गाड़ी में पकड़े गए मतपत्र के मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि जिन अधिकारियों ने ऐसा किया है उनके खिलाफ चुनाव आयोग कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.

DM ने कहा, जांच कराएंगे

वहीं, इस पूरे प्रकरण पर बात करते हुए बरेली के डीएम शिवकांत द्वेवेदी ने कहा कि आरओ की गलती थी कि उसने चुनाव से जुड़ी सामग्री कूड़े की गाड़ी में भेज दी. इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन अब उनको बुलाकर बात हो गई है और किसी तरह की परेशानी नहीं है. वहीं, इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button