उत्तर प्रदेशप्रयागराज

अधिवक्ता पर महिला जज से धमकी का आरोप

  • हाईकोर्ट ने महिला जज के समक्ष लिखित में माफी मांगने का दिया निर्देश
  • वकील पर 05 हजार जुर्माना

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने परिवार न्यायालय की एक महिला जज को नोटिस भेजकर उनको मुआवजा देने और न देने पर उनके खिलाफ दावा दाखिल कर देने की धमकी देने वाले वकील के इस कृत्य को मर्यादा के खिलाफ कहा है। कोर्ट ने कहा कि वकील के इस कृत्य को कतई सराहा नहीं जा सकता। कोर्ट ने अधिवक्ता व वादकारी को महिला जज के समक्ष जाकर लिखित में माफी मांगने को कहा है। हाईकोर्ट ने बस्ती जिले में तैनात महिला जज के साथ वकील के इस कृत्य पर संज्ञान लेते हुए बस्ती के अधिवक्ता रमाकांत वर्मा व एक वादकारी रामसनवरे को कोर्ट में तलब किया था। दोनों ने हाईकोर्ट में जज के समक्ष अर्जी देकर बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि वे ऐसी गलती को भविष्य में नहीं दोहराएंगे।

हाईकोर्ट ने वकील व वादकारी को माफ करते हुए कहा कि दोनों अंजू कनौजिया, एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट बस्ती के समक्ष जाकर लिखित में माफी मांगे कि वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे। कोर्ट ने कहा कि उन्हें यह माफी 13 अप्रैल या उससे पहले मांगनी होगी। हाईकोर्ट ने उदार दृष्टिकोण अपनाते हुए अधिवक्ता पर 5000 रुपया का जुर्माना लगाया है, जिसे अधिवक्ता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती में 20 अप्रैल तक जमा करना होगा। 5000 हजार रुपया जमा न करने पर कोर्ट ने आदेश दिया है कि अधिवक्ता रमाकांत वर्मा का जिला कचहरी में 6 माह तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

अदालत ने इस केस की सुनवाई के लिए 5 मई की तिथि नियत की है तथा एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट को कहा है कि वह अधिवक्ता द्वारा आदेश का अनुपालन करने पर उसकी रिपोर्ट प्रेषित करें। यह आदेश न्यायमूर्ति सुनील कुमार व न्यायमूर्ति उमेश चंद्र शर्मा की खंडपीठ ने दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में अधिवक्ता व वादकारी दोनों न्यायालय में उपस्थित रहे। न्यायालय ने इस बीच उनकी उपस्थिति को माफ कर दिया है परंतु कहा है यह माफी उनके द्वारा आदेश का अनुपालन करने पर आधारित रहेगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button