आगराउत्तर प्रदेश

2 सगी बहनों के अपहरण के बाद 16 घंटे घूमती रही पुलिस, होटल पहुंचने पर खुला बड़ा राज

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस इलाके में रहने वाली दो बहने अपने पिता से नाराज होकर घर छोड़कर चली जाती है। लेकिन इसकी जानकारी परिजनों को न थी कि नाराज होकर घर से गई। बल्कि परिजनों को लगा कि दोनों बहनों का अपहरण हो गया है क्योंकि घर से जाने से पहले हलवाई की दुकान गई थी लेकिन वहां से वापस नहीं आई। पर दस मिनट बाद ही एक बहन के मोबाइल नंबर से भाई के मोबाइल पर मैसेज आता है कि भाई हमें बचा लो, पुलिस के पास जा जल्दी। इसे देखकर परिजन दहशत में आ गए।

जानकारी के अनुसार आगरा के सिकंदरा क्षेत्र का मामला है। जहां दो बहनों के अपहरण की सूचना पर पुलिस 16 घंटे दौड़ती रही। शुक्रवार को दोनों कमला नगर के एक होटल में मिलीं। उन्होंने बताया कि पिता से नाराज होकर घर से निकल गई थीं। सिकंदरा क्षेत्र की बालिग बहनें गुरुवार की सुबह 8:45 बजे घर से पास में ही हलवाई की दुकान से नाश्ता लेने निकली थीं और वहीं से दस मिनट बाद भाई को मैसेज किया था। लड़कियों ने भाई को मैसेज किया तो परिजन तलाश के लिए निकले और हलवाई की दुकान पर आए, कैमरे लगे थे। उसकी फुटेज देखी तो पता चला कि दोनों सर्विस रोड पर खड़ी थी। तभी एक ईको वैन आती है, जिसकी वजह से कई वाहन भी रूक जाते हैं। जब ईको वैन जाती है तो दोनों नहीं थी। यह देखकर परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मैसेज भी दिखा दिया।

मैसेज और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना सिकंदरा पुलिस की टीम युवतियों की तलाश में लग गई। इसमें पुलिस ने सर्विलांस की मदद भी ली। जिसके बाद युवतियां कमला नगर स्थित एक होटल में मिल गई। पुलिस दोनों को थाने में ले जाकर पूछताछ की तो छोटी बहन का कहना था कि वह पढ़ना चाहती है और पिता पढ़ा नहीं रहे हैं। इसी वजह से नाराज होकर वह घर से निकल आई। छोटी बहन की इस हरकत में बड़ी बहन ने भी साथ दिया और वह भी उसके साथ आ गई। पुलिस ने युवतियों के पिता से बात की। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार साही का कहना है कि दोनों बहनें नाराज होकर घर से निकल आई थीं। उनकी काउंसिलिंग की गई और समझाया गया कि फिर कभी ऐसा नहीं करें। इससे वो मुसीबत में पड़ सकती हैं। इस पर वो मान गईं। इसके बाद दोनों के परिजनों के सौंप दिया गया। दोनों ऑटो से कमला नगर आ गए थे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button