उत्तर प्रदेशबड़ी खबरवाराणसी

देश-दुनिया में बज रहा तमिल फिल्मों का डंका : अन्नपूर्णा देवी

  • काशी तमिल संगमम खेल महोत्सव में शामिल हुई केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री

वाराणसी। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज कहा कि देश ही नहीं, विदेशों में भी तमिल फिल्मों का डंका बज रहा है। कई तमिल फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। भारतीय सिनेमा की शुरुआत से लेकर आज तक तमिल फिल्म उद्योग ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। निर्माता निर्देशक, संगीतकार, फिल्मकार, अभिनेता और अभिनेत्रियों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। शिवाजी गणेशन, एमजीआर, कमल हसन, रजनीकांत, विजय सतपति, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, ए आर रहमान जैसे कई नाम हैं, जो हर भारतीयों को गर्व करने का अवसर प्रदान करते हैं।

काशी तमिल संगमम में भाग लेने आई केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी सोमवार को तमिल फिल्मों की तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन करने के बाद यहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रही थीं। समारोह में पहले दिन राष्ट्रीय और सामाजिक चेतना को केंद्र में रखकर बनाई गई फ़िल्म’ मामणितहँ’को दिखाया गया। इसमें मुख्य भूमिका विजय सतपति की है। इसमें काशी की भी बात की गई है। समारोह में केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना ही काशी तमिल संगमम के नेपथ्य में है। काशी और तमिलनाडु के लोग हर स्तर पर एक दूसरे को समझ रहे हैं। उन्होंने देश और दुनिया में तमिल फिल्मों के योगदान पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर तमिल सिनेमा के निर्माता-निर्देशक सेनु रामास्वामी ने कहा कि मैं काशी, माँ गंगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करने आया हूं। काशी का यह संगमम केवल दो राज्यों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए यादगार रहेगा। मुझे बेहद खुशी है कि फ़िल्म महोत्सव के पहले ही दिन मेरी फ़िल्म को दिखाया गया। इससे पहले काशी तमिल संगमम के मुख्य समन्वयक पद्मश्री चमू कृष्ण शास्त्री ने अतिथियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फीथिएटर में बनारस के काफी स्कूली बच्चों सहित आम लोगों ने तमिल फिल्म देखी और इसकी सराहना की।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button