उत्तर प्रदेशमऊ

माफिया डॉन मुख्तार को बड़ा झटका, मऊ में पत्नी का 10 करोड़ का होटल कुर्क

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहुबली विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mafia Don Mukhtar Ansari) को राज्य की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार ने बड़ा झटका दिया है. राज्य सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशास ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी और बेटे अब्बास अंसारी के गजल होटल को कुर्क कर जिला प्रशासन ने अटैच कर दिया. जिलाधिकारी एमपी सिंह के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई और बताया जा रहा है कि होटल की लागत करीब 10.10 करोड़ रुपये है.

जानकारी के मुताबिक एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह व सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. यह होटल दो मंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर थाऔर जिसे प्रशासन ने पिछले साल ध्वस्त कर दिया था. मास्टर प्लान में नक्शे में गड़बड़ी के कारण जिला प्रशासन ने ये कार्रवाही की थी और तब भवन के निचले तल में कुल 17 दुकानों को छोड़ दिया गया था, लेकिन अब जब दुकानों के हिस्से की कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि दुकानदारों ने सीओ सिटी से दुकानें खाली न करने का आग्रह किया और उसका किराया कोषागार में जमा कराने का आग्रह किया. लेकिन उन्होंने मना कर दिया कहा कि कानून के आधार पर वह ऐसा नहीं कर सकते हैं. व हीं दुकानदारों को इसके लिए डीएम कोर्ट से अनुमति लेनी होगी और इसके बाद दुकानों को सील कर दिया गया.

मुख्तार के करीबी राम अवध की 80 लाख की संपत्ति की कुर्क

मुख्तार पत्नी के होटल के साथ ही बुधवार को प्रशासन ने माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी राम अवध सिंह की 80 लाख की संपत्ति कुर्क की है. सरायढेला थाना क्षेत्र के डुमरांव के रहने वाले रामअवध सिंह पर 65 लाख रुपये का स्टांप बकाया है और उसने पांच बीघा से अधिक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. जिसके बाद बाद पिछले दिनों प्रशासन ने बुलडोजर की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया था.

पुलिस ने जब्त की अशरफ जामा की 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति

इसके साथ ही राज्य में माफियाओं के खिलाफ सरकार का अभियान जा है और आजमगढ़ में पुलिस ने डी-72 नैय्यर गैंग के सक्रिय सदस्य मोहम्मदपुर फेटी, थाना बरदह के निवासी कुख्यात अशरफ जामा की डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है. अशरफ जामा 1994 से अपराध दुनिया में है और उसके गिरोह का आजमगढ़ और आसपास के जिलों में खौफ है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button