उत्तर प्रदेशफिरोजाबादबड़ी खबरसियासत-ए-यूपी

‘यूपी में पूरे धमाके के साथ लौट रही BJP’, सपा-बसपा पर हमलावर सीएम योगी बोले- पहले था अराजकता का माहौल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. राज्य में दो चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब पांच चरण बाकी हैं. यूपी में 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है. 16 जिलों की 59 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए बीजेपी लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में पूरे धमाके के साथ आने जा रही है. वहीं सीएम योगी पिछली सरकारों पर भी हमला बोलना नहीं भूले.

सिरसागंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने राज्य की पिछली सपा और बसपा सरकारों पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पहले अराजकता का माहौल था. लेकिन बीजेपी (BJP) के पांच साल के शासन में किसानों और व्यापारियों पर दंगे,कर्फ्यू या बमबारी जैसी घटनाएं नहीं देखी गई हैं. वहीं सीएम योगी बोले कि अब राज्य में कांवड़ यात्राएं भी मनाई जाती हैं. बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने पूरा दम झोंक दिया है. पार्टी के बड़े नेता लगातार राज्य में चुनावी रैलियां कर माहौल अपने हक में करने की पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं.

‘पहले यूपी में थी अराजकता’

सीएम योगी ने आज फिरोजाबाद के सिरसागंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्य में चुनावी रैली को संबोधित किया. बीजेपी नेता लगातार सपा और बसरा पर हमलावर हैं. वहीं सीएम योगी ने भी चुनावी जनसभा के दौरान सपा-बसपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में किसानों और व्यापारियों को अराजकता का सामना नहीं करना पड़ रहा है, जब कि पहले राज्य में अराजकता का माहौल था. उन्होंने कहा कि पहले दंगे, कर्फ्यू और बमबारी जैसी घटनाएं सामने आती थीं, जो कि बीजेपी राज में कंट्रोल में हैं.

20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान

तीसरे चरण के मतदान के लिए एक तरफ बीजेपी तो वहीं दूसरी तरफ सपा भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. सीएम योगी ने फिरोजाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव अवध में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. राज्य में 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button