उत्तर प्रदेशप्रयागराज

कैबिनेट मंत्री नंदी ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर 75 लोगों को किया सम्मानित

  • स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण किया प्रदर्शन

प्रयागराज। जनपद में स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास एवं गौरवपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने ध्वजारोहण किया तथा वहां पर लगायी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। तत्पश्चात् वहां पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।

आयोजित कार्यक्रम में मंत्री एवं सांसदगण एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कायक्रमों में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो एवं उनके परिजनों, पुलिस शहीदों के परिजनों, खिलाड़ियों एवं ख्याति प्राप्त साहित्यकारों सहित कुल 75 लोगों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा देशभक्ति से सम्बंधित गीत, नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिए।

इस अवसर पर मंत्री नन्दी ने कहा कि आज के दिन भारत माता को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली थी। यह आजादी हमारे लिए बेशकीमती है। इस आजादी के लिए कितनी बहनों ने अपने भाई, कितनी ही माताओं ने अपने पुत्रों, कितनी ही पत्नियों ने अपने सुहाग, कितने बच्चों ने अपने पिता की कुर्बानी देते हुए देखा है और उसका दर्द सहा है। इन अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजाद कराया और हमें आजाद भारत में रहने का मौका दिया। ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मैं सिर झुकाकर शत-शत नमन करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि आज प्रयागराज शहर व गांव के कोने-कोने तक तिरंगा झण्डा लहरा रहा है। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर आज प्रत्येक भारतीय उत्साह एवं उमंग के साथ आजादी की 75वीं वर्षगाठ मना रहा है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे शौर्य और समृद्धि का प्रतीक है।

इस अवसर पर सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, आईजी राकेश सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्या, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया व विशिष्ट अतिथिगणों के अलावा स्कूली बच्चे एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button