उत्तर प्रदेशहाथरस

पानी को लेकर छिड़ गया विवाद, भाई ने गोली मारकर भाई को ही उतार दिया मौत के घाट

हाथरस जिले के कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव भुर्रका में दो पक्षों में हुए संघर्ष में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है. मृतक और आरोपी आपस मे रिश्ते के में चचेरे भाई हैं. भाई ने भाई की गोली मार कर हत्या कर दी है. दोनों के बीच यह विवाद केवल पानी को लेकर हुआ.

हाथरस के सिकन्दराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव भुर्रका में सोमवार की सुबह पानी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. उस समय गांव के लोगों ने मामले को शांत करा दिया. लेकिन शाम के समय दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इसी झगड़े के दौरान की गई फायरिंग के चलते बंटू पुत्र लक्ष्मण सिंह को गोली लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

सूचना पाकर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

नाली में बहने वाले पानी को लेकर हुआ विवाद

लक्ष्मण सिंह पुत्र जय सिंह ने थाना सिकंदराराऊ में पुलिस को तहरीर दी कि सोमवार को सुबह पानी की नाली और हेंडपम्प के पानी को लेकर दूसरे पक्ष से उनका विवाद हो गया था. इस मामले को गांव के लोगों द्वारा समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया. शाम के समय बंटू पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 22 साल घेर पर पशुओं को चारा डालने आ रहा था, तभी गांव के ही अरविंद, उधम सिंह, अमर सिंह व अर्चना ने घर से पहले ही रास्ते में बंटू को घेर लिया और नीचे गिरा लिया. आरोपितों ने गैरकानूनी असलाह से बंटू को गोली मार दी, जो उसके गले पर लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

मामले में सिकन्दराराऊ कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया एक ही परिवार के लोग आपस में रंगबाजी दिखाते थे. यही रंगबाजी हत्या का कारण बन गई. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. घटना के संबंध में बंटू के पिता लक्ष्मण सिंह ने अपने बड़े भाई अमर सिंह और उसके दो पुत्र ऊधम उर्फ सतेंद्र और अरविंद, अरविंद की पत्नी अर्चना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button