उत्तर प्रदेशमथुरा

जवाहर बाग कांड : रामवृक्ष यादव के अपहरण की याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

मथुरा। जवाहर बाग कांड के मुख्य आरोपित रामवृक्ष यादव के गुरुभाई राजनारायण की याचिका पर गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया है।

गौरतलब हो कि जवाहर बाग कांड वारदात का मुख्य साजिशकर्ता रामवृक्ष यादव की मौत का मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। सीबीआई अपनी जांच में रामवृक्ष को मृत मान चुकी है।

इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर सदर पुलिस पूर्व में एक प्रार्थनापत्र अदालत में दाखिल कर चुकी है। रामवृक्ष के गुरुभाई राजनारायण ने नवंबर 2021 में सीजेएम की अदालत में प्रार्थनापत्र दिया था।

बस्ती निवासी राजनारायण शुक्ला द्वारा दो जून 2016 की वारदात का हवाला देते हुए बताया है कि दो जून 2016 को पुलिस मेरे सामने पुलिस लाइन ग्राउंड से हत्या के उद्देश्य से नेताजी (रामवृक्ष यादव) को पकड़ कर ले गई थी, जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

उन्होंने अदालत से रामवृक्ष यादव को बंधक बनाने वालों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच की प्रार्थना की। पुलिस के खिलाफ रामवृक्ष की हत्या के उद्देश्य से अपहरण किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सीजेएम की अदालत में प्रार्थनापत्र दिया था।

इस प्रार्थनापत्र पर गुरुवार दोपहर को सीजेएम राकेश सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। राजनारायण के अधिवक्ता एलके गौतम ने बताया कि अदालत में हमारी बहस पूरी हो गई है। अदालत ने इस पर फैसला सुरक्षित कर लिया है। उन्होंने बताया कि सदर पुलिस ने इस बारे में अदालत में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button