उत्तर प्रदेशबड़ी खबरसम्भल

BJP का सफाया होने पर ही बचेगा लोकतंत्र और संविधान: अखिलेश यादव

यूपी के जिले संभल की असमोली विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री विजेंद्र पाल सिंह यादव की शोकसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को पहुंचे. यहां सपा विधायक पिंकी यादव से मुलाकात की. साथ ही संवेदना व्यक्त की. अखिलेश यादव ने सपा विधायक के पिता के निधन पर परिवार में ढांढस बांधी. अखिलेश ने कहा कि हमें दुख है कि आज विजेंद्र पाल सिंह हमारे बीच नहीं रहे, मैं अपनी तरफ से और पार्टी की तरफ से उनको श्रद्धांजलि देता हूं.

रामपुर में चुनाव के दौरान पुलिस के रात में दरवाजे खटखटाने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता के वोट के माध्यम से कम, अधिकारियों के माध्यम से ज्यादा चुनाव लड़ रही है. पिछले चुनाव में भी देखा गया कि वोट डालने जाने वालों को पुलिस ने रास्ता रोककर और लाठी चलाकर वोट डालने से रोका था. यह बीजेपी के चुनाव लड़ने का नया तरीका है. क्योंकि यह लोग लोकतंत्र को खत्म करने वाले लोग है, बीजेपी का सफाया होने पर ही बचेगा लोकतंत्र और संविधान.

बीजेपी के लोग नफरत फैलाने का करते हैं काम

वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के रामपुर में अराजकता वाले बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की कोशिश है कि मुद्दों पर न हो बहस, जिस समय बीजेपी इस तरह के सवाल उठा रही है, उसी समय मुंबई में सबसे बड़ा इलाका मात्र कुछ हजार करोड़ में ही बेचा गया. आकलन किया जाए, तो 6 लाख करोड़ का निकलेगा पूरा इलाका. बीजेपी के लोग केवल नफरत फैलाने का काम करते हैं.

शिवपाल के बंगला वापस लेने की सुगबुगाहट पर अखिलेश बोले…

शिवपाल की सुरक्षा में कटौती और अब बंगला वापस लेने की सुगबुगाहट पर अखिलेश ने कहा कि ध्यान हटाने के लिए बीजेपी कोई भी हथकंडा अपनाती है और अपने हथकंडे में कामयाब हो जाती है. लखनऊ के रिवर फ्रंट को अच्छा बनाना समाजवादियों का सपना था, इसलिए सपना था क्योंकि लालजी टंडन कहते थे कि हम गोमती का पानी पीने लायक साफ करेंगे. कई नेताओं ने लंदन और पेरिस कराने की बात कही, लेकिन जिसने सबसे अच्छा काम किया, आज उसी की जांच हो रही है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button