उत्तर प्रदेशबड़ी खबरमेरठ

बसपा के पूर्व मंत्री का गैंगस्टर बेटा फिरोज गिरफ्तार

बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनका परिवार पिछले करीब 9 महीनो से पुलिस से भागता फिर रहा है. मेरठ पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी के गैंगस्टर बेटे फिरोज कुरैशी को गिरफ्तार किया है. फिरोज कुरैशी पर भी अपने पिता पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और बड़े भाई इमरान कुरैशी की तरह 25000 का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि पुलिस को टिप मिली थी कि पिछले कई दिनों से गाजियाबाद एक फ्लैट पर रह रहा था जहां से उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

जब हाजी याकूब कुरैशी मंत्री बने थे तब उनके बेटे फिरोज कुरैशी अपने पिता के नाम का कई तरह से इस्तेमाल करते थे. बताया गया कि फिरोज कुरैशी कभी किसी अधिकारी को हड़काना, कभी आते जाते लोगों को अपने पिता के नाम का रौब देना. बता दें कि अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से हाजी याकूब कुरैशी की खरखौदा थाना क्षेत्र में फैक्ट्री चल रही थी.

पूर्व मंत्री की फैक्ट्री से मिला था 300 टन से ज्यादा अवैध मांस

बीते मार्च के महीने में पुलिस ने बाट माप विभाग व अन्य कई विभागों के साथ मिलकर छापा मारा था. पुलिस को वहा 300 टन से ज्यादा अवैध रूप से मीट पैकिंग व प्रोसेसिंग होता मिला था. फैक्ट्री में अवैध रूप से बिजली भी चलती पाई गई थी. उसी दिन से हाजी याकूब कुरैशी अपने दोनों बेटो के साथ फरार चल रहे हैं, उनको पुलिस ने भगौड़ा घोषित किया था. बाद में गैंगस्टर एक्ट लगा दिया गया था.

पूर्व मंत्री की 120 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हो चुकी कुर्क

हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें उनके फरार होने के बाद से और बढ़ गई. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने अब तक करीब 125 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क कर चुकी है. पुलिस से मिली जानकारी से पता चला है कि पुलिस लगातार याकूब कुरैशी की संपत्ति की तलाश कर रही थीी. अब गैंगस्टर बेटा फोरोज कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद कई बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी.

फिरोज कुरैशी गाजियाबाद से हुआ गिरफ्तार

मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि थाना खरखौदा पुलिस और नगर क्षेत्र के अपराध टीम के द्वारा थाना खरखौदा में गैंगस्टर में वांछित चल रहे फिरोज कुरैशी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में 7 लोगों पर गैंगस्टर लगी हुई थी जिसमें से अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी हाजी याकूब कुरैशी उनके बड़े बेटे इमरान कुरेशी और अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी हो शेष है. पीयूष सिंह ने कहा कि फिरोज़ को मेरठ लाया जा रहा है उससे पूछताछ की जाएगी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button