उत्तर प्रदेशकौशांबीसियासत-ए-यूपी

सिराथू में बदलते समीकरणों से लगातार मजबूत हो रहे हैं केशव प्रसाद मौर्य

  • शिवसेना के प्रत्याशी राजेश यादव ने किया भाजपा का समर्थन
  • विधायक शीतला पटेल व भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी के सामने किया समर्थन् का ऐलान

सिराथू विधानसभा में बहुत ही रोचक मुकाबला हो गया है। अब यहां पर केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में जनता के अलावा नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को केशव प्रसाद मौर्य के पास में बहुत बड़ी कामयाबी मिल गई है। सिराथू विधानसभा से चुनाव लड़ रहे शिवसेना प्रत्याशी राजेश यादव ने केशव प्रसाद का समर्थन कर दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी व विधायक शीतला प्रसाद पटेल के समक्ष समर्थन पत्र दिया है। इसके अलावा कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शिवशंकर भुर्जी और मूलचंद सरोज के समक्ष सदस्यता ली है।

इस मौके पर सिराथू के विधायक शीतला प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की लोकप्रियता की वजह से अब लगातार उनका समर्थन बढ़ता जा रहा है। स्थानीय स्तर पर बहुत ही लोकप्रियता हो गई है। अब यहां पर जनता के मुड को सभी बहुत ही अच्छी तरह से भांप चुके हैं, ऐसे में अब प्रत्याशी भी हमारे समर्थन में आ गए है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव ही परिवार का ही सम्मान किया है, इसकी वजह से अब उस पार्टी से लोगों का मनभंग हो रहा है।

शिवसेना प्रत्याशी राजेश यादव ने कहा कि केशव जी के समर्थन में मैंने सीट छोड़ दी है। समर्थन इसलिए दे रहा हूं क्योंकि हमारी और बीजेपी की विचारधारा एक ही तरह की है, ऐसे में मैंने केशव जी को मजबूत करने के लिए सीट छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस जैसे राजनीतिक दल हिन्दूओं को बांटकर राजनीति करने वाले हैं। ऐसे में हमें इन लोगों को सबक सिखाने के लिए केशव जी को मजबूत करना होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button