उत्तर प्रदेशमऊ

धार्मिक स्थलों से हटाए जा रहे हैं लाउडस्पीकर

मऊ। जिला प्रशासन ने बुधवार को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने का काम शुरू कर दिया है। कुछ धार्मिक स्थलों पर आवाज धीमी करने का निर्देश प्रशासन ने दिया जबकि कुछ को नोटिस जारी कर हटाने का आदेश दिया। 118 धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर के लिए नोटिस जारी करते हुए उन्हें यथाशीघ्र हटाने का निर्देश प्रशासन ने जारी किया।

धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाने की सरकार के पहल के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। बुधवार को 12 लाउडस्पीकर को पुलिस ने उतरवाया जबकि 75 लाउडस्पीकर की आवाज कम करने की नसीहत दी तथा 118 धार्मिक स्थलों पर नोटिस जारी किया जिसे तत्काल हटाने का निर्देश जिला प्रशासन ने दिया।

सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चल रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने बताया कि अवैध लाउडस्पीकर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 लाउडस्पीकर को हटाया गया है 75 लाउड स्पीकर की आवाज कम कराई गई है जबकि 118 अवैध लाउडस्पीकर को हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।

यह अभियान अभी जारी रहेगा और जल्दी इसके परिणाम दिखने लगेंगे। हिंदू और मुसलमान धर्म गुरुओं में विश्वास कायम कर शांतिपूर्ण तरीके से लाउडस्पीकर हटाया जा रहा है। इस पहल को धर्मगुरुओं ने स्वागत किया है। ब्रह्म स्थान मंदिर के पुजारी शेषनाथ तिवारी ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लोगों को इससे परेशानी होती थी जिसमें बीमार मरीज ,छात्र इत्यादि सभी लोग सम्मिलित हैं।

वही जमाल शाह मस्जिद के मौलवी शाहनवाज अहमद ने बताया कि प्रशासन आकर उनके लाउडस्पीकर हटा रहा है। वह फिर से लाउडस्पीकर के लिए रिनुवल कराने का आवेदन करेंगे। उनका रिनुअल फेल हो गया। कुल मिलाकर इस कदम से जनता काफी खुश है, वहीं प्रशासन भी सख्ती के साथ सावधानी से अभियान चला रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button