उत्तर प्रदेशकन्नौज

8वीं की छात्रा को लव लेटर लिख फंसा आशिक मिजाज टीचर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है. दरअसल, प्राथमिक विद्यालय के आशिक मिजाज टीचर (33) का दिल महज 14 साल की एक बच्ची पर आ गया. टीचर तो तब हद कर दी जब उसने बच्ची को ग्रीटिंग कार्ड में एक प्रेम पत्र लिखकर दिया.उसमें ऐसी ऐसी बातें लिखी जिसको सुनकर और पढ़कर हर कोई सन्न रह गया. प्रेम पत्र में टीचर ने लिखा कि अब तो छुट्टियां होने वाली हैं. मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और हो सके तो छुट्टी होने से पहले मुझसे मिलकर आना और मुझे फोन करते रहना.

दरअसल, ये मामला कन्नौज सदर क्षेत्र के 1 प्राथमिक स्कूल का है. जहां टीचर हरिओम सिंह पर आशिकी का ऐसा शुरुर चढ़ा कि उन्होंने ना तो उम्र की सीमा देखी और ना ही गुरु और शिष्य जैसे इतने पवित्र रिश्ते का लिहाज किया. आशिक मिजाज टीचर ने अपने प्राथमिक विद्यालय के पास के ही जूनियर विद्यालय की एक कक्षा आठवीं की छात्रा (14) को ग्रीटिंग कार्ड में प्रेम पत्र लिखकर दे दिया.

क्या है मामला?

वहीं, प्रेम पत्र में आशिक मिजाज टीचर हरिओम सिंह ने लिखा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता .हूं ठंड के चलते 30 दिसंबर से छुट्टी हो गई है. मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी. तुम मुझे कभी कदार फोन करती रहना. छुट्टी से पहले अगर तुम मुझसे मिलने आए तो मुझे लगेगा, तुम मुझसे बहुत प्यार करती हो. जैसी तमाम बातें लिखी और लिखा कि यह प्रेम पत्र पढ़कर फाड़ देना. मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूंगा.

इस दौरान टीचर का यह पत्र लेकर छात्रा अपने घर आई. छात्रा थोड़ा कम पढ़ पाती थी तो उसने यह पत्र निकाला क्योंकि वह इन सब चीजों से पूरी तरह से अनभिज्ञ थी, तभी पास खड़े पिता ने यह पत्र देख लिया और छात्रा के हाथ से ले लिया. तब छात्रा ने पूरी बात बताई कि टीचर हरिओम ने उसको ग्रीटिंग के साथ यह पत्र दिया है, जिसको पढ़ते ही पिता के होश उड़ गए. आनन-फानन में पिता ने टीचर से संपर्क करना चाहा. इस पर टीचर ने पहले तो बात करने से इनकार किया, लेकिन जब मामले में फजीहत होता देख तब टीचर माफी मांगने लगा.

टीचर की पत्नी ने फोन कर मांगी माफी

इस घटना के बाद पीड़ित पिता ने बताया कि टीचर की पत्नी ने फोन करके माफी मांगी है. साथ ही मामले को रफा-दफा करने को कहा है, लेकिन पीड़ित पिता मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर टीचर को सख्त सजा दिलवाने की मांग करता रहा. पीड़ित पिता टीचर को लगातार मिलने के लिए बुलाता रहा, ताकि वह उससे पूछ पाए कि उसने इस तरह का घटिया काम क्यों किया. क्योंकि, अगर टीचर ही इस तरह का काम करने लगेंगे, तो हम अपने बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित मानें.

BSA ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के दिए आदेश

वहीं, अब ये मामला कोतवाली पहुंच गया है. पीड़ित पिता ने शिकायत पत्र देते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी तत्काल सज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल मामले पर आरोपी टीचर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. वहीं, इस मामले पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. पीड़ित छात्रा ने भी बताया कि टीचर ने यह पत्र दिया है और उसमें इतनी गंदी गंदी बातें लिखी हैं.

जानिए कौन है आशिक मिजाज टीचर?

इस मामले के बाद अब पीड़ित परिवार और छात्रा बुरी तरह से डरे और सहमे हैं कि जब स्कूल खुलेगा तो उसके साथ किस तरह का सुलूक होगा. यह तो आने वाला समय ही बताएगा. बता दें कि, आरोपी टीचर हरिओम साल 2020 में टीचर के पद पर तैनात हुआ था.जोकि सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक प्राथमिक विद्यालय टीचर के पद पर रहकर बच्चों को पढ़ा लिखा रहा था.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button