उत्तर प्रदेशलखनऊ

मिलानो कैफे होटल सील, एलडीए ने की कार्रवाई, साथियों संग संचालक ने जलाई थी मेजर की कार

  • पुलिस ने मैनेजर समेत 5 को किया गिरफ्तार व संचालक हुआ फरार

लखनऊ के गोमतीनगर के विशाल खंड में अवैध होटल मिलानो एंड कैफे में रविवार देर रात डीजे बजने का विरोध करने पर दबंगों ने पास में रहने वाले मेजर के घर जाकर उनकी कार में आग लगा दी। गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उधर, एलडीए ने मंगलवार को होटल सील कर दिया।

मेजर अभिजीत सिंह ने बताया कि रविवार को उनके बच्चे की तबीयत खराब थी। पास के होटल मिलानो एंड कैफे में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजने से वह सो नहीं पा रहा था। साढ़े 11 बजे उन्होंने होटल जाकर डीजे बंद करने के लिए कहा तो कुछ देर में ऐसा करने की बात कही गई।

इसके बाद भी 12 बजे तक डीजे बजता रहा तो अभिजीत ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिसवाले पहुंचे तो डीजे बंद हो गया। हालांकि, उनके जाने के पांच मिनट बाद फिर से तेज आवाज में गाने बजाने लगे तो अभिजीत ने थाने पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस आई तो दो लोग उनके घर आए और झगड़ने लगे। हालांकि, पुलिस के वीडियो बनाने पर दोनों होटल लौट गए और डीजे बंद कर दिया। रात करीब तीन बजे घर के बाहर से आवाज आने पर अभिजीत ने देखा तो उनकी कार जल रही थी। पुलिस व दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक मेजर अभिजीत सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गई पांच टीमों ने सोमवार दोपहर प्रतापगढ़ के मेदनीगंज निवासी शिवम प्रताप सिंह, ऋषभ सिंह व शुभम सिंह, जौनपुर के केराकत निवासी ऋषभ सिंह व रायबरेली के सलोन निवासी सौरभ श्रीवास्तव को इलाके से गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक होटल के खिलाफ एलडीए को पत्र भेजा गया था। जोन-1 के प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि होटल अवैध है। मंगलवार को इसे सील कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button