उत्तर प्रदेशमिर्जापुर

मॉडल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा मीरजापुर व विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन : अनुप्रिया पटेल

  • केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन के बहुप्रतीक्षित दक्षिणी प्रवेश द्वार का किया लोकार्पण

मीरजापुर। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री एवं जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को मीरजापुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित दक्षिणी प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया। लगभग तीन करोड़ 24 लाख की लागत से 400 वर्ग मीटर में विकसित दूसरे प्रवेश द्वार के लोकार्पण से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि पिछले काफी समय से बहुप्रतीक्षित मीरजापुर रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार को जनता को समर्पित कर दिया गया है। दूसरे प्रवेश द्वार के शुरू होने से जनपद के शहरी क्षेत्र के यात्रियों के अलावा मड़िहान, लालगंज, हलिया, सोनभद्र, प्रयागराज से आने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यहां पर रोजाना लगभग सात हजार यात्री आते हैं। उन्होंने कहा कि मीरजापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है।

मीरजापुर स्टेशन पर कई सुविधाएं विकसित हो चुकी हैं, आगे अन्य कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित द्वार के पास पार्किंग की व्यवस्था होने से वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलेगी। शहर में आवागमन तेज होगा। यहां पर टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, एस्केलेटर और रैंप की सुविधा विकसित की गईं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामशकल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्र एवं मझवां विधायक डा. विनोद कुमार बिंद, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, अपना दल (एस) के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष इं. रामलौटन बिंद, वरिष्ठ पदाधिकारी मेघनाथ पटेल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश पटेल, रेलवे बोर्ड इलाहाबाद मंडल सांसद प्रतिनिधि डा. एसपी पटेल आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button