उत्तर प्रदेशचंदौलीबड़ी खबरसियासत-ए-यूपी

हमारा गठबंधन गरीबों से है, जिन्हें हमने कारोना काल में भूखे पेट नहीं सोने दिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी दलों का गठबंधन राजनेताओं और माफियाओं के साथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गठबंधन उन गरीबों के साथ है जिन्हें काेरोना काल में उनकी सरकार ने भूखे पेट नहीं सोने दिया। मोदी ने गुरुवार को चंदौली में भाजपा की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की माताओं ओर बहनों के साथ उनके मजबूत गठबंधन के आगे घोर परिवारवादियों का मिलावटी गठबंधन कहीं भी नहीं ठहर सकता है। मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) का नाम लिये बिना कहा, “घोर परिवारवादी आज भी नेताओं और माफियाओं के साथ गठबंधन करने की पुरानी राजनीति में अटके पड़े हैं जबकि हमारा गठबंधन जनता के साथ होता है।”

उन्होंने विरोधी दलों, खासकर सपा पर महाराजा सुहेलदेव को चुनाव के समय ही याद करने का आरोप लगाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “हमारी ही सरकार है जो महाराजा सुहेलदेव के योगदान को पूरे देश में लेकर गयी है, वरना पहले वो भी एक जमाना था कि घोर परिवारवादियों को महाराजा सुहेलदेव सिर्फ और सिर्फ चुनाव के दौरान ही याद आते थे।” मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच यही अंतर होता है।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर जनता की अपेक्षाओं और भावनाओं का अपमान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “वे अपमान और उपेक्षा करना जानते हैं लेकिन हम आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये मेहनत करना जानते हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने देश की राजनीति को बदलने वाले कई महत्वपूर्ण किये हैं। इनमें से उन्होंने दो कामों का जिक्र करते हुए कहा, “हमने वोटबैंक पॉलिटिक्स, क्षेत्रवाद और जात पात के भेदभाव को मिटा कर सबका साथ सबका विकास की राजनीति को केन्द्र में रखा है।

दूसरा काम हमने कोरी घोषणायें करने के बजाय सरकारी योजनाओं को उनके वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने का प्रयास किया है।”
उन्होंने कहा कि पहले छोटी छोटी जरूरतोें के लिये नेताओं और सरकारी दफ्तराें के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे जमा हो जाता है। मोदी ने कहा, “भाजपा की नीयत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। भाजपा की नीति है जो भी योजनाएं बने वो हर लाभार्थी तक पहुंचे और बिना बिचौलिए के पहुंचे।”

प्रधानमंत्री माेदी ने कहा कि यही सुशासन है जिसे आपके एक एक वोट ने सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि इस बार भी मतदाताओं का एक एक वोट सुशासन वाली सरकार की वापसी करायेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक के छह चरणों में हो रहे मतदान से स्पष्ट हो गया है कि जनता ने चुनाव में उनका पत्ता साफ कर दिया है। मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों का लक्ष्य सत्ताभोग है इसलिये वे समाज में बंटवारे की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य राष्ट्र निर्माण का है इसलिये सबको साथ लेकर हम सेवाभाव से काम करते हैं।” गौरतलब है कि वाराणसी, चंदौली और जौनपुर सहित नौ जिलों की 54 सीटों पर सातवें एवं अंतिम चरण में सात मार्च को मतदान होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button