उत्तर प्रदेशहाथरस

हाथरस में रेलवे ट्रैक पर बैठकर अहेरिया समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, 9 घंटे तक दिल्ली-हावड़ा लाइन रही बाधित; ये ट्रेनें हुईं प्रभावित

उत्तर प्रदेश के न्यू हाथरस स्टेशन पर गुरुवार को अहेरिया समाज के लोगों ने कब्जा कर लिया. बताया जा रहा है कि जातिगत श्रेणी में शामिल करने को लेकर अहेरिया समाज के लोग सुबह 11 बजे से दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन के चलते टूंडला से हाथरस के बीच ट्रेन रोक दी गई.

अहेरिया समाज की मांग है कि उन्हें सूचीबद्ध किया जाए. ताकि उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिल सके. जाम खुलवाने के लिए डीएम, एसपी समेत डीआईजी भी भारी फोर्स लेकर पहुंचे. सभी ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह लोग नहीं माने. 18 दिसंबर को सीएम योगी से मुलाकात के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी ट्रैक पर से हटे. करीब 9 घंटे बाद जाम खुल सका. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा सुपरफास्ट ट्रेनों को स्टेशनों पर खड़ा किया गया.

ट्रैक पर ही खड़ी है ट्रेनें

हाथरस व पोरा स्टेशनों के बीच प्रदर्शन के चलते दिल्ली-हावड़ा ट्रैक बाधित रहा. जिसके चलते पोरा, हाथरस जंक्शन, सासनी, जलेसर आदि स्टेशनों पर एक दर्जन से अधिक सुपरफास्ट ट्रेनों को खड़ा किया गया.

रेलवे ने ट्वीट कर जताया असुविधा के लिए खेद

उधर, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर सूचित किया है कि हाथरस व पोरा स्टेशनों के मध्य प्रदर्शन के चलते दिल्ली-हावड़ा ट्रैक बाधित है. जिला प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर परिचालन सामान्य कराने का प्रयास जारी है. ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया है. असुविधा के लिए खेद है.

18 दिसंबर को सीएम से होगी मुलाकात

डीएम रमेश रंजन व एसपी विनीत जयसवाल सहित रेलवे सुरक्षा बल के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई भी उन्हें मनाने में सफल नहीं हो सका. अलीगढ़ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार व हाथरस जिले के डीएम और एसपी सहित अन्य कई अधिकारियों ने शासन से बातचीत की. फिर तय हुआ कि आक्रोशित लोगों को 18 दिसंबर को सीएम योगी से मिलाया जाएगा. जहां वह अपनी बात रख सकेंगे. इस बात का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम खोल दिया.

डाउन लाइन की ये ट्रेनें रही प्रभावित

आनंद बिहार-जय नगर गरीबरथ एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, विक्रमशिला, गोमती एक्सप्रेस, बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस, अरुणचल एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस, दुरुंतो एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें दो घंटे से लेकर 9 घंटे तक खड़ी रहीं.

अप लाइन की ये ट्रेनें प्रभावित

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, नंदन-कानन एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, कालका मेल, सीमांचल एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button