उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

कानून से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटे पुलिस: सुरेश खन्ना

  • सरकारी विभागों की समीक्षा की कैबिनेट मंत्री ने

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग तथा मेरठ मंडल के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को यहां कहा कि प्रदेश की योगी सरकार कानून-व्यवस्था की बहाली को लेकर कोई समझौता नहीं करती है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्ती बरते, साथ ही महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को गम्भीरता से लेकर विशेष कार्ययोजना बनाकर अपराधियों के फन को कुचलने का काम करें।

श्री खन्ना मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था व सरकारी की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने आज नंदी पार्क में गौशाला का भी निरीक्षण किया और गोवंश को गुण भी खिलाया। उन्होंने इस दौरान नगर निगम द्वारा गोवंश के लिए की गई व्यवस्था की प्रशंसा भी की। साथ ही समीक्षा बैठक में उन्होंने गाजियाबाद पुलिस की अपराधों के खात्मे के लिए की जा रही कार्रवाई की भी प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई। समीक्षा बैठक में श्री खन्ना ने कहा कि योगी सरकार के 100 दिन के लक्ष्य के दौरान जनपद गाजियाबाद में कानून व्यवस्था को लेकर एवं विकास कार्यक्रमों में सराहनीय कार्य हुआ है।

अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं में तत्परता के साथ गुणवत्ता पूर्वक कार्य को निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा कराने की कार्रवाई अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए ताकि इस योजना का सभी लाभार्थियों को शीघ्रता के साथ लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जहां जहां पर जल निगम के द्वारा सड़कें खोद कर पाइप लाइन बिछाई जा रही है सड़कों की मरम्मत गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित की जाए। ताकि जनता को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय अधिकारियों द्वारा तैयार की गई बाढ़ योजना के अनुरूप निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और सभी बाढ़ चौकियां क्रियाशील रहे। उन्होंने गोवंश एवं गौशालाओं की समीक्षा में कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा मानकों के अनुरूप जनपद की सभी गौशालाएं संचालित की जाएं।

उन्होंने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि खरीफ फसल को लेकर जनपद में पर्याप्त मात्रा में बीज एवं उर्वरक उपलब्ध रहे ताकि किसानों को सरकार की मंशा के अनुरूप खाद एवं बीज उपलब्ध हो सके। खन्ना ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद में कांवड़ मेले को दृष्टिगत रखते हुए गड्ढा मुक्ति का अभियान तेजी के साथ संचालित करते हुए सड़कों के सभी गड्ढे भरने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में 100 शादियां वर्तमान तक इस वर्ष करा ली गई हैं।

सरकार की महत्वकांक्षी अभ्युदय योजना के तहत जनपद में 310 छात्रों को चयनित करते हुए उन्हें कोचिंग दिलाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। राजस्व विभाग के घरौनी वितरण कार्यक्रम में 99 ग्रामों में घरौनी वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित कर दिया गया है अन्य 25 ग्रामों में यह कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में पाया कि जनपद में वर्तमान तक 19468 लोगों को आवास उपलब्ध कराते हुए लाभ पहुंचाया। बैठक में राज्य मंत्री दिनेश खटीक, महापौर आशा शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, विधायक अतुल गर्ग, सुनील शर्मा, मोदीनगर मंजू शिवाच, मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, नंद किशोर गुर्जर,जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज , नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button