उत्तर प्रदेशगाजीपुरबड़ी खबर

गाजीपुर नाव हादसे में अब तक 6 की मौत, डीएम बोले- सांप दिखने की वजह से हुआ हादसा

गाजीपुर: गाजीपुर नाव हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार शाम को गाजीपुर के अठहठा गांव में नाव पलटने से 20 से ज्यादा लोग लापता हो गए थे, जिसमें 2 लोगों का शव बाद में मिला था. वहीं, गुरुवार को 4 और लोगों का शव मिलने से अब मरनेवालों की संख्या 6 हो गई है. हादसे की जानकारी मिलने पर केंद्रीय राज्य मंत्री (शिक्षा) अन्नपूर्णा देवी जोकि जनपद के दौरे पर थी. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए सरकार द्वारा हर संभव मदद की बात कही.

गाजीपुर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बाढ़ प्रभावित सेवराई तहसील के अठहटा गांव में नाव हादसे मे अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के आवागमन के लिए नावें लगाई गई हैं और जो नाव पलटी है वो मीडियम साइज की नाव थीं.

उसमें नाविक के अनुसार 25 लोग आराम से बैठ सकते थे, लेकिन हादसा तब हुआ जब नाव में मात्र 17 लोग ही सवार थे. जिनमें वयस्क, बूढ़े, महिलाएं और बच्चे शामिल थे. पानी स्थिर था, तभी एक सांप दिखने की वजह से लोग विचलित हो गए और नाविक के मुताबिक उसी समय एक व्यक्ति घबरा कर पानी में कूद गया. जिससे नाव असंतुलित होकर पलट गई और हादसा हो गया.

डीएम ने बताया कि नाविक के अनुसार वहां पानी की धार नहीं थी, लेकिन खर पतवार ज्यादा था. ये हादसा होना नहीं चाहिए था, लेकिन दुखद है कि हो गया. बुधवार शाम को 2 लोगों का शव बरामद हुआ था. जहां आज गुरुवार को 4 लोगों का शव बरामद हुआ है. अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनकी खोज की जा रही है. बाकी लोग खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि पीड़ितों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी.

सीएम योगी के जाने के बाद हुआ हादसा

गाजीपुर में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़ितों से मिलकर हाल जानने आए थे. गौरतलब है कि उनके जाने के चंद घंटों बाद सेवराई तहसील के अठहटा गांव में बाढ़ पीड़ितों के साथ नाव हादसा हो गया. जहां संतुलन बिगड़ने से नाव डूब गई और उसमें सवार 20 से ज्यादा लोग लापता हो गए.

जिसमें बच्चे भी शामिल है. हादसे में अब तक 6 लोगों का शव मिला चुका है. वहीं, कई लोग अभी भी लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है. मौके पर एसपी-डीएम समेत कई अधिकारी मौजूद हैं. वहीं, लापता लोगों की तलाश में गोताखोरों की टीम लगी हुई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button