उत्तर प्रदेशगाजीपुर

सपा-बसपा और कांग्रेस प्राइवेट कंपनी, चाचा-भतीजे ही मैनेजर, गाजीपुर में डिप्टी सीएम केशव ने दिखाए तीखे तेवर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गाजीपुर वीरों की धरती है। हर लड़ाई में इस जिले का योगदान है। प्रदेश में पिस्तौल और पैसों की राजनीति को योगी सरकार ने समाप्त कर दिया है। विरोधी दल प्रदेश का माहौल बिगाड़ने में जुटे हैं, जिनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। जनता अब उन्हें वोट नहीं देगी जो पांच साल दिखे नहीं। भाजपा सरकार विकास में भेदभाव नहीं करती। रविवार को गाजीपुर के भड़सर मरदह के मैदान पर 177 करोड़ की 18 परियोजनाओं का लोकार्पण और 144 परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं।

केशव ने कहा कि लगभग डेढ़ वर्ष तक और कोरोना काल के बाद भी जितना कार्य हमारी सरकार ने किया, सपा और बसपा की सरकारें 15 वर्षों में नहीं कर पाई। उन्होंने सरकार की योजनाएं और विकास को जनता के सामने रखा। तेवर में नजर आए डिप्टी सीएम माइक संभालते ही विपक्ष पर हमलावर हुए और उनके निशाने पर सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव रहे। उन्होंने कहा, सपा-बसपा और कांग्रेस प्राइवेट कंपनी हैं। इनके मैनेजर चाचा-भतीजे हैं।

यूपी के हर गांव को 24 घंटे बिजली देगी भाजपा 

डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी 20 से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जिसे आने वाले समय में पूरे प्रदेश में 24 घंटे किया जाएगा। गाजीपुर में गांव-गांव तक बिजली और सड़क पहुंचाईं। आने वाले समय में हर गांव में 24 घंटे बिजली जलेगी।

सपा-बसपा ने कागज पर सड़क बनाई भाजपा ने सुधारी दुर्दशा 

केशव मौर्य ने कहा कि पिछली सरकार में कुछ जिलों में विकास हुआ बाकी जनपदों में सड़कें महज कागज पर बनाई गईं। जब भाजपा सत्ता में आई तो सबसे पहले बेईमानी पर शिकंजा कसा और गाजीपुर की सड़कों का हाल सुधारा। कहा कि भाजपा 2022 में 300 से अधिक सीटें लाकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और गाजीपुर की सातों विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी जनता की है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button