उत्तर प्रदेशमुरादाबाद

टीचर कर रहा था अश्लील हरकत, 9 छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादबाद से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां स्कूल में टीचर के अश्लील हरकतों से परेशान 9 नाबालिग बच्चियों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. जनपद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने टीचर की अश्लील हरकतों की वजह से स्कूल जाना छोड़ दिया है.

दरअसल, पहले बच्चियों ने परिजनों से स्कूल टीचर की हरकतों की शिकायत की. जहां परिजनों को लगा कि बच्चियां स्कूल न जाने के लिए बहाना बना रही हैं, लेकिन एक साथ जब कई छात्राओं ने टीचर की शिकायत की तो सभी परिजन स्कूल पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी टीचर फरार हो चुका था. तब इसकी शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर छात्राओं से बात की तो टीचर की गंदी करतूत सामने आई. फिलहाल पुलिस आरोपी टीचर की तलाश कर रही है.

ये है मामला

मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा के गांव बोवदवाला मझरा के रहने वाले 9 परिजनों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बच्चियां कालाझंडा के कन्या जूनियर हाईस्कूल में पढ़ती हैं, लेकिन कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहीं हैं. जब परिजनों ने बच्चियों से स्कूल न जाने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि स्कूल का एक टीचर जिसका नाम इश्तियाक है. वो स्कूल में उनसे अश्लील हरकतें करता है. बच्चियों की बात सुनकर जब छात्राओं के अभिभावक स्कूल पहुंचे तो आरोपी टीचर वहां से भाग गया. छात्राओं का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्राएं टीचर इश्तियाक द्वारा क्लास में की गई गंदी हरकतों के बारे में जानकारी दे रही हैं.

टीचर के स्कूल से भागने के बाद अभिभावकों ने थाने पहुंचकर फरार आरोपी टीचर इश्तियाक के खिलाफ तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला नाबालिग बच्चियों से जुड़े होने के कारण एसपी ने पीड़ित छात्राओं के घर जाकर जानकारी ली और छात्राओं को स्कूल भेजने की बात कही. एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि छात्राओं के साथ सरकारी स्कूल के एक टीचर द्वारा छेड़खानी का मुकदमा थाना ठाकुरद्वारा में दर्ज किया गया है. आरोपी टीचर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button