उत्तर प्रदेशलखनऊ

कानून व्यवस्था की पोल खोलती है लखीमपुर की घटना: आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई दो दलित लड़कियों की पेड़ से लटककर मरने की संदिग्ध घटना अत्यंत दुखद है. ये सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोलता है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. प्रदेश सरकार में चारो ओर अपराध, भ्रष्टाचार और निरंकुशता का बोलबाला है, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को लगातार भुगतना पड़ रहा है.

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि प्रत्येक सरकारी विभाग में ऐसी निरंकुशता फैली हुई है कि विभागीय अधिकारी अपने मंत्री का ही कहना नहीं मानते हैं और अधिकारियों की संस्तुति के प्रति मंत्री अनजान रहते हैं, जिससे यह स्पष्ट हैं कि प्रदेश की आम जनता के कार्य बाधित हो रहे हैं और जनता त्रस्त है.

कहा कि राजधानी से लेकर सुदूर क्षेत्र के गांव तक लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार और अपहरण जैसे जघन्य अपराधों की भरमार हो गई है और पुलिसिया तंत्र अनदेखी कर रहा है या तो स्वयं में फेल है. मंहगाई पर किसी भी प्रकार का अंकुश न होने से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और बाजार में विभिन्न वस्तुओं के मूल्य अनियंत्रित होने से मंहगाई निरन्तर विकराल रूप लेती जा रही है. प्रदेश में अराजकता का माहौल है.

राय ने कहा कि कृषि मण्डी स्वयं मुख्यमंत्री के अधीन है और उसी विभाग के मंत्री ने कदाचार भ्रष्टाचार की शिकायत अपने पत्र में की है, जो अत्यंत शर्मनाक है. सरकार इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई कर दोषियों को दण्डित करे और भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि जीरो टालरेन्स की दुहाई देने वाली सरकार में जिस प्रकार मंत्रियों के शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को लिखे जा रहे हैं उससे पूरी सरकार कठघरे में है. उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई दलित लड़कियों की हृदय विदारक घटना का पर्दाफाश कर अविलम्ब कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले में दो बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लड़कियों के दोस्तों ने ही जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाए. फिर लड़कियों की हत्या कर दी. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने कबूला है लड़कियां अपने मन से इनके के साथ आई थीं, पर इन लड़कों ने लड़कियों से रेप के बाद सबूत मिटाने के लिए लड़कियों की हत्या कर दी. अभी दोनों बहनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button