उत्तर प्रदेशमहोबा

कीरत सागर में अध्ययनरत छात्रों के लिए टीन शेड, पानी, लाइब्रेरी की हो समुचित व्यवस्था: संजय निषाद

महोबा। प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कीरत सागर स्थल का गहनता से निरीक्षण करते हुए शौचालय व पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण किया, जिसमें मंत्री द्वारा आवश्यक साफ सफाई व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को यहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए टीनशेड की व्यवस्था कराए जाने एवं लाइब्रेरी भी बनाए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने विद्यार्थियों के लिए रात में लाइट की समुचित व्यवस्था भी कराए जाने के निर्देश नगर पालिका के अधिकारी को दिए, कीरत सागर में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराये जाने तथा शौचालय में सफाई व्यवस्था तथा पूरे परिसर की सफाई व्यवस्था कराये जाने के कड़े निर्देश दिए

इसके उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा केंद्र, दवा वितरण केंद्र एवं महिला तथा पुरुष वार्ड,शौचालय आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक साफ सफाई की व्यवस्था रखने एवं कोविड 19 टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।गर्मी के मौसम में डिहाड्रेशन से बचने के लिए पूरे कपड़े पहनने एवं आवश्यक बचाओ रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारिओं को दिए पैथलोजी लैब में किये जा रहे परिक्षण तथा एक्स-रे रूम आदि का भी निरिक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. हरिचरन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुधाकर पाण्डेय एवं अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button