हमीरपुर

सितंबर मे होगा यादव महासभा का शपथ ग्रहण समारोह

हमीरपुर। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा की बैठक कुरारा कस्बे में किशोरी धाम में संपन्न हुई। बैठक में सितंबर माह में जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न करने पर मंथन किया गया। साथ ही जिला कार्यकारिणी के विस्तार के लिए सदस्यों का चयन किया गया।
यादव महासभा की बैठक ब्रजस्वरूप यादव गिमुहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सितंबर माह में जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सुमेरपुर में संपन्न कराने का निर्णय करके रूपरेखा तैयार की गई। समारोह की तिथि पर निर्णय बाद में किया जाएगा। इसके पश्चात कार्यकारिणी के विस्तार के लिए सदस्यों के चयन पर विचार किया गया।
जिलाध्यक्ष सुघर सिंह यादव ने कहा कि वह महासभा के विस्तार के लिए वचनबद्ध हैं। इसमें सभी क्षेत्रों को समाहित किया जाएगा। बैठक का संचालन कर रहे जिला महासचिव रमाशंकर यादव ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक होगा।
बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बदलू फौजी, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर यादव, युवा महासभा के जिलाध्यक्ष विपिन यादव, शिवशरण यादव, शारदादीन यादव, प्रदीप यादव, अजय यादव, धीरेंद्र यादव, शिवगोविंद यादव, जनमेजय यादव, रामबाबू यादव आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button