हमीरपुर
ट्रक व डंफर की आमने सामने भिड़त में लगी भीषण आग से चालक व खलासी की जलकर मौत
हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे में नेशनल हाईवे 34 पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक व डंफर की आमने सामने भिडंत में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग का गुबार आसमान छूने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पंहुचे। हाइवे के आवागमन को ठप कर दिया गया। कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बाद में कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक के चालक और खलासी के जले शव निकालकर मोर्चरी हाउस भेजे गये हैं। वहीं मौरम लदे डंपर के चालक व खलासी मौका पाकर रफूचक्कर हो गये हैं। इसी कार्यवाही के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा नेशनल हाइवे पर दोनों तरफ के आवागमन को ठप करा देने से दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गयी। जले वाहनों को सड़क किनारे करवाकर धीरे धीरे आवागमन चालू किया गया है।
रात करीब 8.30 बजे नेशनल हाइवे 34 पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक व डंफर की आमने सामने भिड़ंत हो गई थी। जिससे दोनों में आग लग गई। आग लगने से कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक के चालक व खलासी की जलकर मौत हो गयी है। वहीं डंपर के चालक व खलासी को लोगों ने मौके से भागते हुए देखा है। पेट्रोल पंप के पास घटना होने के कारण लोगों में दहशत फैल गई थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि एक गाड़ी से आग काबू पर नहीं आ रही थी तो मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की कई गाडियों को बुलाकर रेस्क्यू किया गया। मौके पर पंहुचे सीओ सदर राजेश कमल व थानाध्यक्ष सुमेरपुर अनूप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे रहे।
पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि सुमेरपुर पुलिस व फायर टीम की मदद से आग पर काबू पाकर राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है। दो अज्ञात व्यक्ति चालक व परिचालक दोनों की मृत्यु जलते ट्रक में फंसे होने के कारण हो गई है। शवों को ट्रक से बाहर निकालकर मोर्चरी हाउस पहुंचाया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम होने के साथ यातायात भी सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया है।