भरुआ सुमेरपुर। कुण्डौरा के खेरापति मंदिर का दो दिवसीय मेला बुधवार को भजन कीर्तन के साथ संपन्न हो गया। रात्रि में यहां पर लोकगायिका विद्या विश्वकर्मा ने लोकगीत, कीर्तन भजन प्रस्तुत करके शमा बांध दिया। लोकगायिका को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुण्डौरा के खेरापति मंदिर का मेला धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। रात्रि में लोक गायिका विद्या विश्वकर्मा ने शानदार प्रस्तुति देकर जमकर वाहवाही लूटी। बुधवार को क्षेत्रीय कलाकार भजन गायक बलराम मौदहा, ढोलक मास्टर छंगा, मंजीरा देवेंद्र सिंह देवगांव, स्वयं प्रकाश तिवारी उजनेड़ी, जगदीश विदोखर ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किये। वहीं मेले के आखिरी दिन आसपास के गांवों से ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। लोगों ने घर गृहस्थी के सामान की जमकर खरीददारी की। इस मौके पर ग्राम प्रधान सविता यादव, अरविंद प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान अवधेश यादव, उपदेश यादव, श्याम बली, देवी सिंह यादव, प्रधान आशाराम प्रजापति, पूर्व प्रधान पंकज सिंह तोमर, सुखवीर सिंह, रवि पाल यादव एडवोकेट आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।